Mayank Yadav: सुपौल के मरौना प्रखंड के 21 वर्षीय मयंक यादव को लखनऊ की ओर से आईपीएल मैच में चुने जाने और शानदार प्रदर्शन करने को लेकर पूरे जिले में खुशी है. बता दें कि जिले के मरौना दक्षिण पंचायत के रतहो गांव निवासी दिवंगत हरिश्चंद्र यादव के पौत्र मयंक का जन्म दिल्ली में हुआ था. गांव के लोगों के अनुसार मयंक बहुत सीधे व सरल स्वभाव का है. उन्होंने दिल्ली में रहकर ही 12वीं की परीक्षा पास की.


दिल्ली में रहता है पूरा परिवार


मयंक के पिता प्रभु यादव ने फोन पर बताया कि बच्चे को किस दिशा में मोड़ना है वह उसके माता-पिता पर निर्भर करता है. प्रभु यादव का शौक था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की तरह अपने माता पिता के अलावा देश का नाम रोशन करे. मयंक को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नमांकन कराया. उसके क्रिकेट गुरु देवेंद्र सर की दिन रात की मेहनत ने ही उसे संवारा.


2022 आईपीएल में भी हुआ था चुनाव


आगे मयंक के पिता ने बताया कि उसके प्रदर्शन को देखते हुए पहली बार वर्ष 2019 दिल्ली स्टेट टीम में उसका चयन हुआ. वर्ष 2022 आईपीएल टीम लखनऊ में 20 लाख में खरीदा गया, लेकिन खेलने का मौका 2024 के आईपीएल में मिला. प्रथम मैच में ही लखनऊ बनाम पंजाब के बीच खेले गए मैच में लखनऊ की तरफ से शानदार चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल की और अपनी टीम को विजयी बनाया.


मयंक को क्रिकेट में थी शुरू से रुचि 


प्रभु यादव ने कहा कि मयंक बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौकीन था. पढ़ाई के बाद हमेशा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करता था. क्रिकेट के प्रति अत्यधिक झुकाव के बाद हमलोगों ने भी सहयोग किया. सबसे पहले मयंक ने अपने विद्यालय की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू किया. वहीं, मयंक के पिता प्रभु यादव दिल्ली में दुरा इंडिया टोन प्रा लिमिटेड नामक सायरन बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं. मयंक की माता का नाम ममता यादव है जो दिल्ली की ही निवासी हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Topper 2024: मैट्रिक टॉपर शिवांकर शुरू से रहा है पढ़ाई में अव्वल, करना चाहता है देश की सेवा