Bihar Board 10th Topper 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट रविवार को आया. पूर्णिया जिला स्कूल के छात्र शिवांकर कुमार ने पूरे स्टेट में टॉप किया है. शिवांकर के 489 अंक आए हैं. इस उपलब्धि पर परिवार के सभी काफी खुश हैं. शिवांकर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अपने कैरियर को लेकर बताया कि वह एनडीए में अफसर बनना चाहता है.


वहीं, मैट्रिक का रिजल्ट आते ही शिवांकर के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. घंटे भर में सैंकड़ो से ज्यादा शुभचिंतक शिवांकर के घर पहुंच गए. माता-पिता ने फूल माला पहना कर बेटे को आशीर्वाद दिया तो शुभचिंतकों ने मिठाईयां खिलाईं.


मेधावी छात्र रहा है शिवांकर 


दरअसल, शिवांकर बचपन से ही सभी क्लास में अव्वल आता रहा है. पूर्णिया के जिला स्कूल में पढ़ाई की और निजी कोचिंग के साथ-साथ ऑनलाइन भी पढ़ाई की. घर वालों को उम्मीद थी कि शिवांकर जरूर टॉप करेगा. वहीं, इस साल 12वीं के रिजल्ट में शिवांकर की बड़ी बहन को 416 नंबर आए थे. इस दौरान शिवांकर की मां कुमकुम देवी ने शिवांकर से स्नेह वस कहा था कि बहन इंटर की परीक्षा में 416 अंक लेकर आई है और तुम्हारे अंक इससे कम आए तो तुम्हें घर से बाहर किया जाएगा. इस पर शिवांकर ने कहा था वह टॉप 5 की लिस्ट में रहेगा.


शिवांकर के उपलब्धि पर परिवार में सभी हैं खुश


शिवांकर के पिता एलआईसी एजेंट हैं. मां कुमकुम देवी सिलाई कढ़ाई का काम करती हैं. शिवांकर भाई-बहनों में सबसे छोटा है. शिवांकर के पिता संजय विश्वास ने बताया कि काफी संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ाया है. दो बेटे और दो बेटियों में शिवांकर सबसे छोटा है. मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल लाकर बेटे ने जो उपलब्धि हासिल की है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.


वहीं, बड़े भाई कृष्णकांत, बड़ी बहन स्मृति कुमारी और छोटी बहन संजना कुमारी ने कहा कि हमे पूरा विश्वास था कि शिवांकर टॉपर बनेगा, लेकिन ये हमने कभी नहीं सोचा था कि शिवांकर बिहार टॉप करेगा.


ये भी पढ़ें: बिहार में भोजपुरी सितारों को किसी पार्टी ने क्यों नहीं दिया टिकट? जानें गुंजन कुमार और रवि किशन क्या बोले