पटनाः आज विश्व बाघ दिवस है और इस मौके पर पटना संजय गांधी जैविक उद्यान में बाघ दिवस मनाया गया. इस मौके पर पटना जू में जन्म लिए चार नए शावकों का नामकरण भी हुआ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चारों का नाम रखा है. चार शावकों में तीन नर और एक मादा है. इस मौके पर पटना जू में नामकरण के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) भी पहुंचे थे.


वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि दो महीने पहले हमारे चिड़ियाघर में एक बाघिन ने चार बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे पूरी तरह स्वस्थ और अच्छे हैं. आज बाघ दिवस के मौके पर चारों शावकों का नामकरण हो गया है. मुख्यमंत्री ने चारों शावक का नाम भेजा है. तीन नर शावकों का नाम मगध, केसरी और विक्रम है. वहीं एक मादा का नाम रानी रखा गया है. इसको आज से डिस्प्ले में लाया गया है. लोग इन्हें देख सकेंगे.


यह भी पढ़ें- Akshara Singh Marriage: अक्षरा सिंह ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- होने वाले पति में चाहिए ये गुण


विश्व के 70 प्रतिशत बाघ हमारे देश में


वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पूरे विश्व के 70 प्रतिशत बाघ हमारे देश में हैं. हमारे देश में बाघ की संख्या अच्छी है. बिहार में 2018 में काउंटिंग की गई थी तो 31 बाघ थे. हम लोगों ने काउंटिंग का काम शुरू कर दिया है. कुछ ही महीनों में काउंटिंग का काम पूरा हो जाएगा. हम लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बिहार में बाघ की संख्या 45 हो चुकी होगी. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि कैमूर में भी बाघ देखा गया है. हम लोग जल्द कैमूर में भी टाइगर रिजर्व बनाने के प्रयास में जुटे हैं.


यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में पूर्व मुखिया के घर डकैती, 20-25 की संख्या में आए थे लुटेरे, मारपीट भी की, सात लोग घायल