गोपालगंजः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने गोपालगंज में कोचिंग से लौट रहे दो छात्रों को गुरुवार की सुबह कुचल दिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. हादसा बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा के पास का है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और वाहन चालक की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग करने लगे. दोनों छात्र चचेरे भाई थे जिनकी पहचान सोनबरसा गांव निवासी बच्चा यादव के पुत्र अजय कुमार और प्रमोद यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है.


बताया जाता है कि अजय कुमार और राहुल कुमार दोनों कोचिंग से पढ़ाई कर पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान मोतिहारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया. हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक दोनों छात्रों की मौत हो चुकी थी. वहीं, स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. विरोध के कारण नेशनल हाईवे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. 


यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में पूर्व मुखिया के घर डकैती, 20-25 की संख्या में आए थे लुटेरे, मारपीट भी की, सात लोग घायल


घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम


इधर, सड़क हादसे और जाम की सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और फिर मामले को शांत कराया. विरोध के कारण करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. वहीं पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है. पुलिस ने वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.


यह भी पढ़ें- Ranveer Singh Photoshoot: अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ में बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, लगाया ये आरोप