Bihar Teacher Viral Letter: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए आज हर भारतीय अपनी सेना के साथ खड़ा है. सेना पर गर्व कर रहा है. लोग इस लड़ाई में सेना का साथ देना चाह रहे हैं. इसके लिए आगे आ रहे हैं. बिहार के एक शिक्षक ने तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को आवेदन ही लिख दिया कि उसे सेना के अभियान में सहयोग देने के लिए अनुमति दी जाए. उसने कई प्रशिक्षण लिए हैं. शिक्षक की ओर से लिखा गया है यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पत्र लिखने वाले शिक्षक का नाम वैभव किशोर है. उसने अपर मुख्य सचिव को आवेदन के जरिए यह बताया है कि वह कैमूर के अधौरा में अध्यापक के पद पर कार्यरत है. उसने शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कुछ चीजों की ट्रेनिंग अलग से ली है. अपने आवेदन में उसने जिक्र किया है कि एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट में 'BEE' ग्रेड प्राप्त किया है. इसके अलावा दो साल रोवर/रेंजर्स का प्रशिक्षण भी लिया है. साथ ही एनएसएस का भी प्रशिक्षण लिया है.
वैभव ने अपने आवेदन में लिखा, "श्रीमान से अनुरोध है कि उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए मुझे मातृभूमि के रक्षार्थ सैन्य-अभियान में सहयोग प्रदान करने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे मुझे मातृभूमि की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके."
सोशल मीडिया पर शिक्षक की हो रही तारीफ
शिक्षका वैभव कुमार का यह पत्र अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स एक से एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "युद्ध के मद्देनजर सबका रक्त उबाल मार रहा है… सहयोग करने की अनुमति हो तो कोई शिक्षक पीछे नहीं हटेंगे..! सर, आपके जज्बे को सलाम. जय हिंद जय भारत." एक यूजर ने इस पर लिखा, "जियो मेरे बिहार के शेर. तुम जियो हजारों साल, तुम्हारे जज्बे को सलाम."
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: पाकिस्तानियों को धूल चटाना चाहते हैं तेज प्रताप यादव! PM मोदी से कर दी बड़ी अपील