Buxar News: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. बीते गुरुवार (08 मई, 2025) को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अधिकारियों संग हाई लेवल मीटिंग की थी. इस बीच देर रात में बक्सर के एसपी शुभम आर्य एक्शन में दिखे. बक्सर की पुलिस भी सक्रिय दिखी. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गुरुवार की रात सघन जांच अभियान चलाया गया. सड़कों पर वाहनों की जांच की गई. होटल, रेलवे स्टेशन, पावर प्लांट सहित मुख्य जगहों पर जांच अभियान चलाया गया.
बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने बताया कि विशेष परिस्थिति को देखते हुए हम लोगों ने कई बिंदुओं पर विशेष अभियान चलाया है. वाहन चेकिंग के अलावा सभी ऐसी जगहों पर जहां आपराधिक तत्व या असामाजिक तत्व जैसे उग्रवादी संगठन से जुड़े लोग एक्टिव हो सकते हैं, इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वृहद रूप में चेकिंग अभियान चलाया है. यह अभियान चलता रहेगा.
एसपी ने कहा कि निरंतर रूप से वाहन चेकिंग के अलावा होटल-लॉज-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर असामाजिक तत्व सहारा ले सकते हैं. उनको भी हम लोग जांच के दायरे में लेंगे. आने वाले दिनों में जितने भी हॉटस्पॉट बक्सर में हैं, जैसे एसजेवीएन पावर प्लांट के अलावा नावानगर क्षेत्र में बनने वाली कोका कोला कंपनी के अलावा अन्य संस्थाओं को भी सिक्योरिटी सुनिश्चित करेंगे. सुरक्षा के लिए जो भी उचित मापदंड है उसका पालन किया जाएगा.
नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी: एसपी
शुभम आर्य से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के नागरिक क्या बक्सर जिले में हैं? इसको लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक हम लोगों ने जहां भी जांच की है, ऐसा कोई संबंधित व्यक्ति नहीं पाया गया है. हम लोगों ने वीजा के संबंध में भी जांच की थी, कोई वैसा नहीं पाया गया, लेकिन हमलोग सजग हैं. अगर कोई भी इस तरह का पाया जाता है जो दूसरे किसी देश के है और यहां पर अवैध रूप से रह रहा है तो उस पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी.
बक्सर के एसपी ने साफ तौर पर यह कहा कि यह एक रूटीन चेकिंग नहीं है, देश और राज्य की सुरक्षा के लिए यह अभियान बेहद जरूरी है. किसी भी खतरा को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जनता से हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं क्योंकि सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें- India Pakistan Attack: 'पाकिस्तान की तबाही तय… ये बस शुरुआत', भारत के एक्शन पर BJP का रिएक्शन