India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर शनिवार (10 मई, 2025) को सहमति बन गई. इस पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया है.

Continues below advertisement

तेजस्वी ने लिखा, "प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश "आंतकिस्तान" को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए."

महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी क्या बोले?

Continues below advertisement

उधर महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से पोस्ट करते हुए भारतीय सेना पर गर्व जताया है. मुकेश सहनी ने लिखा है, "हमें अपनी सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण पर गर्व है. जय हिंद. जय हिंद की सेना."

'आतंक के खिलाफ अब कोई समझौता नहीं होगा'

उधर बिहार बीजेपी की प्रवक्ता सुहेली मेहता ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "भारत ने अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया. साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है कि भविष्य में सीज फायर का उल्लंघन या कोई आतंकी घटना सीधे सीधे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. नई नीति, नया इरादा. अब हर हमले का मिलेगा करारा जवाब, उसी की भाषा में! आतंक के खिलाफ अब कोई समझौता नहीं होगा, होगा तो सिर्फ सटीक वार!"

यह भी पढ़े- बिहार के सीमावर्ती इलाकों को लेकर सीएम नीतीश की चिंता, कहा- 'आतंकवादी गड़बड़ी करा सकते हैं'