Bihar Politics: पूर्णिया के रुपौली से विधानसभा उपचुनाव में जीते निर्दलीय विधायक शंकर सिंह सोमवार को विधानसभा में शपथ लेंगे, लेकिन उससे पहले उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में रविवार को कहा कि हमारी कुछ बातें हैं और कुछ मांग भी है. इन मांगों को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे. उन मांगों में डिग्री कॉलेज, छोटे पुल और बांध का निर्माण है. यह मांग सरकार नहीं मानेगी तो हम सीधे तौर पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. वहीं, अगर मांग पूरी हुई तो एनडीए को समर्थन दिया जा सकता है.

Continues below advertisement

शंकर सिंह ने की सीएम नीतीश की तारीफ

वहीं, शंकर सिंह से पूछा गया कि क्या आप नीतीश कुमार के साथ जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जनता जो आदेश करेगी हम उसका पालन करेंगे, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार में अपराध को कम किया है, विकास हुआ है इसे भूला नहीं जा सकता है.

Continues below advertisement

निर्दलीय विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की तारीफ करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के शासन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार के क्या हालात थे? हालांकि उन्होंने इशारों इशारों में यह जरूर बताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाता है तो वह मौजूदा सरकार में अपनी आस्था दिखाएंगे.

बीमा भारती भी रुपौली उपचुनाव में आजमा रही थीं भाग्य

बता दें कि पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने प्रदेश में सत्तारूढ़ जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 मतों से हरा दिया था. साथ ही चर्चा में रहने वालीं आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती इस फाइट में तीसरे नंबर रहीं. रुपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. भारती ने राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं. भारती रुपौली उपचुनाव में फिर से राजद के उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य आजमा रही थीं.

ये भी पढे़ं: Bihar Monsoon Session: 'विपक्ष के हर सवाल का दिया जाएगा जवाब', बोले नीतीश कुमार के मंत्री- मानसून सत्र के लिए हम तैयार हैं