Husband Did Second Marriage: बिहार के नालंदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां हरनौत थाना इलाके के पोआरी गांव में पति और पत्नी में विवाद हुआ तो पत्नी अपने मायके चली गई. इधर उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली है और पति अब घर में ताला लगाकर फरार है. अब पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची है.

दुधमुंहे बच्चे के साथ थाना पहुंची पत्नी

पति की दूसरी शादी करने की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की शाम दुधमुंहे बच्चे के साथ थाना पहुंची. यहां महिला हेल्प डेस्क की पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद सीधे मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़ित महिला पोआरी के महादलित टोला निवासी बंगाली मांझी की पत्नी काजल देवी है.

बताया जाता है कि काजल की शादी 2021 में हुई थी, अब एक छोटा बच्चा है पति ईट भट्ठा पर कमाने जाते थे. इसी माह घरेलू बात पर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी, इस पर पति बंगाली मांझी ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी थी. इसके बाद गुस्से में काजल अपने मायके चंडी थाना इलाके के गौढ़ा पर चली गई और कुछ दिन से वह मायके में ही रह रही थी. 

काजल देवी ने बताया है कि शुक्रवार को जानकारी हुआ कि मेरे पति किसी महिला से दूसरी शादी कर फरार हो गए है. इसी सूचना पर शनिवार को ससुराल पहुंचे मगर घर पर ताला लगा दिखा. गांव वालों और पड़ोसी से पता चला कि वो दूसरी शादी कर लिए हैं. इसके बाद न्याय की गुहार लगाने के लिए शाम में थाने आई. परिजनों ने बताया कि काजल की बंगाली मांझी से शादी में बेटी को दान स्वरूप तीस हजार रुपये भी दिये थे.

क्या है महिला पुलिस का कहना?

वहीं महिला पुलिस पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताई कि महिला ने आवेदन दिया गया है. जांच में पुलिस जुट गई है. पीड़ित ने बताया कि पति और पत्नी में विवाद हुआ था, इसके बाद पत्नी मायके चली गई. इधर पति ने दूसरी शादी कर ली है, पति से संपर्क किया जा रहा है, पत्नी के पास एक छोटा बच्चा भी है जल्द ही इस महिला को न्याय दिलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे अशोक चौधरी के घर, साथ में मनीष वर्मा भी रहे मौजूद