पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोइंग इतनी है कि लोग अब पतंग भी उनकी ही फोटो वाली पसंद कर रहे हैं. लोगों को पीएम मोदी की फ़ोटो वाला पतंग इतना भा रहा है कि वे अन्य सभी डिजाइनों की पतंगों छोड़कर सिर्फ उसी की खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी पटना के एक दुकानदार राजीव रंजन ने बताया कि इस बार की मकर संक्रांति में पीएम मोदी की फोटो वाली पतंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.


जमकर खरीदारी कर रहे लोग


पतंग दुकानदार राजीव रंजन की मानें तो पीएम मोदी की फोटो वाले पतंग का डिमांड बढ़ा हुआ है. लोग इसकी जमकर खरीददारी कर रहे हैं. उनका स्टॉक लगभग समाप्त हो चुका है.





पतंगबाजी की रही है परंपरा


गौरतलब है कि बिहार-झारखंड समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में आज सभी मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की परंपरा रही है. पतंगबाजी को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहता है. ऐसे में सभी पतंग की खरीदारी कर रहे हैं.


पतंगबाजी के अलावा इस दिन गंगा स्नान करने और तिल और गुड़ से बनी मिठाई, दही-चूड़ा और खिचड़ी खाने की परंपरा है. इस दिन गरीबों को गर्म कपड़ा और खाना दान करने का भी बड़ा महत्व होता है. कई लोग इस दिन ब्राह्मण भोजन भी करते हैं.


भगवान सूर्य होते हैं उत्तरायण


मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य उत्तरायण होते हैं. इसी के साथ देवताओं के दिन शुरू होने से मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं. सूर्य देव को मकर संक्रांति के दिन अर्घ्य के दौरान जल, लाल पुष्प, फूल, वस्त्र, गेंहू, अक्षत, सुपारी आदि अर्पित की जाती है.


ये भी पढ़ें -


कांग्रेस ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री के हाथ में अब कुछ भी नहीं

मधुबनी गैंगरेप: नशे में धुत अपराधियों ने किया था रेप, नुकीली लकड़ी से फोड़ डाली थी आंख