पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बीती रात शातिर चोरों ने रिटायर्ड डीएसपी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने रिटायर्ड डीएसपी के घर से करीब 5 लाख रुपये के गहने और हजारों रुपये कैश की चोरी की है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची पटना पुलिस घटना के छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक चोरों के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है.
इलाज कराने भुवनेश्वर गए हैं डीएसपी
घटना के संबंध में कंकड़बाग के थानाध्यक्ष ने बताया कि रिटायर्ड डीएसपी का घर 18 तारीख से ही बंद था. वो लगभग एक सप्ताह पहले उड़ीसा गए है और भुवनेश्वर में अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे में घर में किसी के न होने का चोरों ने फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गए.
नकली चाबी से खोला ताला
घटना से संबंधित तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि घटना को काफी आराम से अंजाम दिया गया है. चोर किसी नकली चाबी से मेन गेट का ताला खोल कर घर के अंदर गए और घर में रखे अलमीरा का लॉकर तोड़ कर गहने और कैश चुराए.
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड डीएसपी के बेटे सेना में कर्नल है और देश की सेवा में बॉर्डर पर तैनात है. गौरतलब है कि राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक तत्व काफी सक्रिय हो गए हैं. बीते कुछ दिनों में लगातार हत्या और चोरी का मामला प्रकाश में आ रहा है. वहीं, इन सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: होमगार्ड अभ्यर्थियों ने सेंटर पर किया हंगामा, फर्जी विक्षकों की तैनाती का लगाया आरोप तेजस्वी ने लालू यादव के शुभचिंतकों से की अपील, कहा - ना करें ये काम