नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन आए दिन ऐसी खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं जो सरकार की महत्वाकांक्षी कानून की पोल खोल कर रख देती है. हाल ही में सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शराब के नशे में धुत वर्दीधारी खुद को थानेदार बता रहा है.
नशे में धुत व्यक्ति का नाम बालमुकुंद है जो कह रहा है कि थानध्यक्ष मेरे अपना आदमी है वो कुछ नहीं करेगा. मेरे पास इतनी पावर है. वायरल वीडियो नालंदा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि, जब नालंदा थानाध्यक्ष शशिरंजन से इस पूरे मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हंगामा करने वाला नशेड़ी सफाईकर्मी है. वर्दी उसके पास कहां से आई इसका खुलासा जांचोपरांत होगा.
यह भी पढ़ें -
किसानों की हत्या पर RJD ने कहा- 'निकम्मी सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था में लग जाती है घुन' सरकारी आदेश के बावजूद पैक्सों का रवैया सुस्त, धान खरीद में देरी किसानों के लिए बन रही आफत