पटनाः केंद्र और राज्य सरकार लगातार अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने पर जोर दे रही है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले प्रमाण पत्र में कई बार लोगों को गड़बड़ी देखने को मिलती है जिससे वे परेशान होकर उसे ठीक कराने के लिए इधर-उधर शिकायत करने लगते हैं. ऐसे में हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके खुद ही अपने प्रमाण पत्र में गड़बड़ियों को ठीक कर सकते हैं.


सर्टिफिकेट में त्रुटियों को सुधारने का तरीका


सबसे पहले आपको स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए लिंक पर जाना होगा. (https://selfregistration.cowin.gov.in) इसके बाद अपना मोबाइन नंबर दर्ज करके ओटीपी मंगाएं. ओटीपी आने के बाद उसे डालें और फिर वेरिफाई करें. उसके बाद आपको ‘रेज एन इश्यू’ पर क्लिक करके उसमें दिए गए विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आपनी आवश्कता के अनुसार सुधार के लिए मौजूदा विकल्प का चयन करना होगा फिर सुधार की प्रक्रिया को पूरा करें.


सर्टिफिकेट में इन सारी चीजों को सुधारने का विकल्प



  • वैक्सीन लेने वाले का नाम

  • जन्म तिथि

  • लिंग

  • पहचान संख्या

  • पासपोर्ट को लिंक कर सकते हैं


एक ही बार अपडेट करने के लिए मिलेगा मौका


सबके जरूरी और खास बात है कि इसे बस एक बार ही अपडेट करने का मौका मिलेगा. इसलिए गलतियों को ध्यान से अपडेट करें. जैसे जन्म तिथि, नाम, लिंग या फिर आधार नंबर. उपर दिए गए तरीकों को अपनाकर आप खुद से कोरोना वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र में त्रुटियों को अपडेट कर सकते हैं. सुधारी गई जानकारी आपके अंतिम प्रमाण पत्र पर आपको दिखाई देगी.


यह भी पढ़ें-


Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 115 नए संक्रमित, बिहार के 30 जिलों से सामने आए मामले, देखें लिस्ट


Patna Metro Rail Corporation: पटना मेट्रो का लोगो डिजाइन कर जीतें 50 हजार, पूरी जानकारी यहां देखें