Samastipur Puja Havan: समस्तीपुर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में आज सुपर संडे है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला जारी है. प्रतियोगिता का मोस्ट अवेटेड मैच शुरू हो गया है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच इस 'ग्रेटेस्ट राइवलरी' को देखने के लिए लाखों की संख्या में क्रिक्रेट प्रेमी जुट गए हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह
इस बीच हर तरफ भारत की जीत के लिए पूजा-हवन किया जा रहा है. मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध श्री बालेश्वर स्थान मंदिर विद्यापतिधाम के प्रांगण में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बाबा की विशेष पूजन एवं अर्चना की जा रही है. क्रिकेट प्रेमी युवाओं ने महादेव की पूजन कर आरती की और हवन यज्ञ कर भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की. भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उगना महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जहां पुजारी ने विशेष मंत्रोच्चारण के साथ भारत की जीत की कामना की.
बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. ऐसे में भारत की जीत को लेकर पूजा-पाठ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. ऐसा ही नजारा विद्यापतिधाम मंदिर में देखने को मिला. यहां गर्भगृह में मंदिर के पंडित पुजारी व युवा क्रिकेट प्रेमियों ने विशेष पूजन अभिषेक किया और मंत्र उच्चारण के साथ उगना महादेव से प्रार्थना की है कि भारत न केवल इस मैच का बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भी बने.
पाकिस्तान को हराने के लिए हवन-पूजन
स्थानीय युवाओं व क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत की खुशी और पाकिस्तान को हराने के लिए हवन-पूजन किया. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अभी से ही खास उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट प्रेमी राज दीपक ने बताया कि जिस तरह पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराने का काम किया है. आज भी उसी तरह भारतीय टीम पाकिस्तान को धूल चटाने का काम करेगी और हम लोग आज रात में होली-दिवाली एक एक साथ मनाएंगे.
ये भी पढ़ेंः बिहार में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह, टीम इंडिया की जीत के लिए कई जगहों पर हवन पूजा