Bihar News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच शनिवार को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान करने पहुंची. इस दौरान वे अपने पति पवन सिंह फोटो के साथ डूबकी लगाती दिखाई दी. जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है. इस पोस्ट के ठीक एक दिन बाद पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया.

जिसमें उन्होंने लिखा कि लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं, शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा. जय श्री राम. हालांकि पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि पत्नी ज्योति सिंह का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने तंज कसा है. 

बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस बीच ज्योति सिंह का पवन सिंह की फोटो के साथ डूबकी लगाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ज्योति पवन सिंह पर लगा चुकी है गंभीर आरोपज्योति सिंह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी है. उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह थी. दोनों की शादी 2014 में हुई थी. शादी के करीब एक साल बाद नीलम सिंह ने आत्महत्या कर ली. नीलम सिंह की मौत के बाद भी पवन सिंह पर कई गंभीर सवाल उठे थे. जिसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. लेकिन कुछ सालों के बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. ज्योति सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों को फिर एक साथ देखा गया. ज्योति ने पवन सिंह के खूब प्रचार किया. 

ज्योति सिंह चुनाव लड़ने की कर चुकी घोषणाज्योति सिंह कुछ दिनों पहले खुद भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. काराकाट संसदीय क्षेत्र में वे लगातार जनसंपर्क अभियान में भी लगी हैं. हालांकि उन्होंने अभी ये क्लीयर नहीं किया है कि वे किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली है. 

यह भी पढ़ें: कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 की मौत