पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अब तक आपने अधिकारियों या पुलिस कर्मियों को ओहदे का रौब दिखाते देखा और सुना होगा. लेकिन पटना में आईएएस ऑफिसर पूनम जो मौजूदा समय में सारण में कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं के पति ने उनके बॉडीगार्ड के साथ मिलकर एक शख्स के साथ कार लगाने को लेकर मारपीट की है. घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है.


गाड़ी देखकर हॉर्न बजाने लगे


मिली जानकरी अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला निवासी हर्षराज ने अपने घर के नीचे अपनी कार खड़ी कर रखी थी. आईएएस ऑफिसर पूनम का भी घर उसी मोहल्ले में है. ऐसे में बुधवार की शाम पूनम के पति और उनके बॉडीगार्ड कार में अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान वे हर्षराज के घर के नीचे गाड़ी देखकर हॉर्न बजाने लगे. इसपर हर्षराज का ड्राइवर बाहर आया और सड़क पर जगह होने की बात कहकर गाड़ी साइड से लेकर चले जाने को कहा.


ड्राइवर ने इतना कहा ही था कि वे दोनों कार से उतरे और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसकी शिकायत लेकर वो ऊपर हर्षराज के पास पहुंचा, जिसके बाद वे दोनों और हर्षराज के परिजन नीचे उतरे और उनसे बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने हर्षराज को पीटा. साथ ही उनकी पत्नी और मां से साथ भी बदसलूकी की.


मोहल्ले भर के लोग परेशान


इस घटना के संबंध में हर्षराज ने ABP News बताया कि आरोपित पत्नी के आईएएस होने का अक्सर फायदा उठाते हैं. उन्होंने मोहल्ले भर के लोगों को परेशान कर रखा है. उनके घर तीन-तीन कार है, जो वे सड़क पर ही लगाकर रखते हैं. इससे आम लोगों को परेशानी होती है. लेकिन शिकायत करने वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और पावर होने का रौब दिखाते हैं.


हर्षराज ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले में शास्त्रीनगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उनकी मानें तो थाना प्रभारी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने मौके पर आकर लोगों से पूछताछ भी की है. आगे की कार्रवाई जारी है. 


इसी साल सारण में कमिश्नर बनाई गई


बता दें कि राजस्थान कैडर के 2005 बैच की आईएएस अधिकारी पूनम इसी साल 4 जनवरी को सारण में कमिश्नर बनाई गई हैं. पांच सालों के प्रतिनियुक्ति पर उन्हें बिहार भेजा गया है. तीन नवंबर को उनके पांच साल समाप्त हो रहे हैं. पूनम राजस्थान पुलिस सर्विस में भी रह चुकी हैं. सूत्रों की मानें तो पूनम उपेंद्र कुशवाहा की भी करीबी रिश्तेदारों मानी जाती हैं. वे मूल रूप से बिहार के खगडिया की रहने वाली हैं.



यह भी पढ़ें -


Ramnath Kovind Patna Visit: पटना पहुंचे रामनाथ कोविंद, राज्यपाल फागू चौहान और नीतीश कुमार ने की अगवानी


Food Poisoning: मुजफ्फरपुर में फूड प्वाइजनिंग का कहर, एक बच्चे की मौत, 30 बच्चे गंभीर रूप से बीमार