औरंगाबादः मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआइन गांव में एक पति-पत्नी की ना सिर्फ पिटाई की गई बल्कि टांगी और कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार सुबह पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


मंगलवार की रात पहले हुई थी जमकर बहस


मृतक 55 वर्षीय पनवा देवी और 60 वर्षीय फकीरा भुइयां मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआइन गांव के ही रहने वाले थे. गांव वालों का कहना है कि फकीरा भुइयां तंत्र विद्या से गांव में झाड़-फूंक का काम करता था. इसी दौरान गांव में कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. इस बात को लेकर मंगलवार की रात जमकर बहस हुई थी.


फकीरा पर आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार की रात आपसी समझौता भी कराया गया था, लेकिन समझौते के बाद बुधवार की सुबह फकीरा और उसकी पत्नी की पिटाई की गई. इसके बाद टांगी, कुदाल और गड़ासा जैसी चीज से काटकर हत्या कर दी गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


कुछ लोगों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ


घटना की सूचना पर मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जांच को लेकर मदनपुर थाने की पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें- 


हाजीपुरः ससुराल में दामाद का दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से हुआ विवाद तो बाइक में लगा दी आग


बिहारः चोरों के पास इतनी बाइक मिली कि पुलिस को ट्रैक्टर से ढोना पड़ा, तीन शख्स को किया गिरफ्तार