सहरसाः जिले के सोनवर्षा राज थाना के माली चौक से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को एक वाहन से 250 कफ सिरप, चार बोतल शराब और मोबिल जब्त किया है. गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद माली चौक पर अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है. इस मामले में ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


छापेमारी के लिए टीम का किया गया था गठन


उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम ने कहा कि गुप्त सूचना थी कि बेगूसराय जीरो माइल से एक वाहन में विदेशी शराब और कफ सिरप भेजा जा रहा है. उसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई थी. टीम में उनके साथ एएसआई इंद्रमणि, एएसआई मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल रंजीत कुमार, आलोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार और गौरव कुमार शामिल थे.


वाहन जांच के लिए सोनबरसा राज स्थित माली चौक पर पहले से ही टीम मौजूद थी. सूचना के आधार पर एक वाहन को रोका गया. जांच करने पर वाहन से कफ सिरप, शराब की बोतल और मोबिल मिला जिले पुलिस ने जब्त कर लिया.


सोनवर्षा राज में सारे सामान की होनी थी डिलीवरी


इस मामले में ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि ये सारा सामान बेगूसराय जीरो माइल से लेकर वह आ रहा है. उसे सामान लेकर सोनवर्षा राज जाना था. सोनवर्षा राज में किसको देना था इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. उत्पाद विभाग की पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें- 


गोपालगंजः शराब माफिया ने बहाना बनाया तो पुलिस ने हाजत से निकाला, चकमा देकर फरार हुआ आरोपित


बिहारः 2 साल पहले युवक ने किन्नर से किया था लव मैरिज, अब गहने, बाइक और रुपये लेकर फरार