Home Guard Jawan Arrested: शराबबंदी वाले बिहार में जब पुलिस ही शराब बेचने लगे तो आप कहेंगे? जहानाबाद के शकुराबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक होमगार्ड जवान को वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी पर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होमगार्ड की पहचान झारखंड राज्य में पदस्थापित बंटी कुमार के रूप में की गई है, जो शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुरा निवासी शियाराम शर्मा का पुत्र है.

अलर्ट मोड में है जिले की पुलिस

दरअसल जहानाबाद जिले में नए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के योगदान के बाद जिले की पुलिस अलर्ट मोड में है और जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शकुराबाद घेजन मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जहानाबाद की ओर से आ रही एक स्कूटी को जांच के लिए रोका गया.

स्कूटी सवार युवक के पीठ पर लदे बैग की तलाशी लेने पर पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए, क्योंकि बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं. बैग से कुल 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसमें रॉयल स्टैग की 8 बड़ी बोतलें तथा ओल्ड हैविट की 7 बड़ी बोतलें शामिल हैं. कुल बरामद शराब की मात्रा 11 लीटर 250 मिली है.

शकुराबाद थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

इस बाबत शकुराबाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पकड़े गए होमगार्ड की पहचान उसके पास मिले आईडी कार्ड से हुई. वो झारखंड राज्य में पदस्थापित है. बंटी कुमार नाम है,  जो शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुरा निवासी शियाराम शर्मा का पुत्र है. इस मामले वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. गिरफ्तार होमगार्ड जवान पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. जवान को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विधान परिषद कंप्यूटर डाटा डिलीट केस: एक्शन में EOU, SIT का गठन, जानें पूरा मामला