गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में गुरुवार को अनियंत्रित पिकअप वाहन ने हनुमान मंदिर के पुजारी को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गई. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव की है. मृतक की पहचान दिघवा हनुमान मंदिर के 45 वर्षीय पुजारी टुनटुन उर्फ पुनदेव दास के रूप में की गई है.


लोगों को रौंदकर भाग रहा था चालक


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में पिकअप वाहन को जब्त कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी टुनटुन उर्फ पुनदेव दास मंदिर के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान एचएच-90 पर तेज रफ्तार में जा रहे पिकअप के चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया. इसी दौरान पुजारी समेत महिला श्रद्धालु को रौंदते हुए चालक भागने लगा.


हेरा शहाब से ज्यादा चर्चा थी उनके पिता की शादी, शहाबुद्दीन ने हिना से किया था प्रेम विवाह, एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों


हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे पिकअप चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घायल महिला ललीता देवी को इलाज के लिए सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, बैकुंठपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.



यह भी पढ़ें -


पूर्व CM के परिवारों में जुबानी जंग: रोहिणी के बाद तेजस्वी पर भड़कीं जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, चलाए शब्दों के बाण


Bihar News: महात्मा गांधी को लेकर कंगना रनौत के बयान पर क्या बोले अश्विनी चौबे? एक-एक कर बताए वीरों के नाम