Hena Shahab Assets: सीवान लोकसभा सीट से पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब चुनाव लड़ रही हैं. हलफनामा में दी गई जानकारी से यह पता चलता है कि हिना शहाब के पास अकूत संपत्ति है. शहाबुद्दीन अपने परिवार के लिए काफी कुछ छोड़कर गए हैं.


हिना शहाब ने बताया है कि उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई 1985 में सीवान के दाऊद मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल से की है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई 1988 में शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज से की है और स्नातक की पढ़ाई विद्या भवन महिला महाविद्यालय, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से 1999 में पूरी की है.


हिना शहाब पर दर्ज हैं केस


चुनावी हलफनामा से पता चलता है कि हिना शहाब पर दो आपराधिक मामले लंबित हैं. पहला मामला 2014 का है. चुनाव में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के सभा की थी. आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन का मामला है. दूसरा मामला 2019 में नगर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था. यह भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है.


हिना शहाब के पास कितने रुपये?


हिना शहाब ने बताया है कि उनके पास 75 हजार 715 रुपये नकद हैं. उनके ऊपर आश्रित पुत्री तस्नीम शहाब के पास 8 हजार 910 रुपये नकद हैं. यह भी बताया है कि संसद भवन नई दिल्ली स्थित एसबीआई अकाउंट में 1712 रुपये हैं. एसबीआई सीवान में 13 लाख 28 हजार 595 रुपये, सीवान के इंडियन बैंक में 3 लाख 64 हजार 269 रुपये, एक्सिस बैंक में एक लाख 83 हजार 269 रुपये जमा हैं. हिना शहाब के पास 115 ग्राम सोने के ज्वेलरी हैं. जमा, नकद, ज्वेलरी कुल मिलाकर 55 लाख 30 हजार 91 रुपये की चल संपत्ति है.


वहीं अचल संपत्ति यानी जमीन की बात कर लें तो हिना शहाब के पास कृषि योग्य 9.62 एकड़ (13 बीघा) जमीन है तो पति के नाम से 11.41 एकड़ (15 बीघा, 8 कट्ठा, 10 धुर) जमीन है जिसकी वर्तमान में 66 लाख 559 रुपये कीमत है. गैर कृषि भूमि की बात करें तो हिना शहाब के पास नया किला सीवान में 2 कट्ठा 10 धुर, विजय हाता में 3 कट्ठा, नया किला में 2 कट्ठा, रामनगर में 1 कट्ठा, नया किला नवलपुर में 1 कट्ठा 04 धुर, श्रीनगर सीवान में 3 कट्ठा और पटना अनीसाबाद में 2 कट्ठा जमीन है जो आवासीय है. इसकी अनुमानित वर्तमान में कीमत 2 करोड़ 56 लाख 61 हजार 606 रुपये है.


कमर्शियल जमीन की बात करें तो रजिस्ट्री कचहरी रोड में ओसामा कॉम्प्लेक्स, जेपी चौक पर हेरा कॉम्प्लेक्स, दक्षिण टोला स्थित विशाल मेगा मार्ट जिसकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ 76 लाख 3047 रुपये है. वहीं हिना शहाब ने अपनी पुत्री हेरा शहाब की शादी में मर्सिडीज गाड़ी देने के लिए एक्सिस बैंक से लोन लिया था इसकी भी जानकारी उन्होंने दी है.


यह भी पढ़ें- लालू यादव का प्रधानमंत्री पर हमला, दो चरण के चुनाव का जिक्र किया, PM मोदी के लिए ये क्या बोल गए?