बिहार के कई जिलों में हुई तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं. मुंगेर में बीते मंगलवार (15 जुलाई, 2025) से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है इसके चलते तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर पानी के तेज बहाव में दो जगह डायवर्सन बह गया. महकोला बासा के पास गुहिया नदी और नगर क्षेत्र के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी नदी पर यह डायवर्सन बना था. इसके कारण हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच यातायात पूरी तरह बंद हो गया. 

डायवर्सन के बह जाने से लोगों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर ग्रामीण सड़कों से आना-जाना पड़ रहा है. पीडब्ल्यूडी इस मुख्य सड़क पर पुलों का निर्माण करा रहा है. यातायात बाधित न हो, इसके लिए कई जगह अस्थायी डायवर्सन बनाए गए थे. ग्रामीणों ने बताया कि एजेंसी ने कमजोर डायवर्सन बनाया था. तेज बहाव में डायवर्सन टिक नहीं पाया.

क्यों बहा डायवर्सन?

बताया जा रहा है कि ताजपुर के पास गुहिया नदी पर बने चेक डैम का निर्माण कृषि कार्य के लिए किया गया है. पानी के अधिक दबाव के कारण गेट को पूरी तरह खोल दिया गया, जिससे नदी में तेज बहाव आ गया और डायवर्सन बह गया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर गेट नहीं खोला जाता तो खेतों में लगे धान के बीज डूब जाते. कई किसानों के धान के बीज पानी के कारण बर्बाद हो गए.

बीते महीने 26 जून को भी इसी जगह डायवर्सन बह गया था. उसे बनाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लगा था. अभी श्रावणी मेले के दौरान कांवड़िया इसी मार्ग से होकर तारापुर होते हुए सुल्तानगंज जाते थे. अब यह रास्ता बंद हो गया है जिस कारण कांवड़िया और आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. 

दूसरी ओर डायवर्सन टूटने के बाद अब लोग इसके बनने के इंतजार में हैं. हालांकि यह तय है कि जब तक डंगरी नदी का जलस्तर कम नहीं होता और बहाव सामान्य नहीं हो जाता है तब तक दोबारा डायवर्सन बनाना संभव नहीं है. ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. डायवर्सन टूटने पर ग्रामीण राकेश कुमार ने कहा कि यह खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग है. इस डायवर्सन में एक छोटा पाइप (सीमेंट का) दिया गया था मगर तेज वहाब के कारण टूट गया.