पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में रविवार को बारिश हुई. रविवार को शुरू हुई बारिश अब भी कई जिलों में जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी 19 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व जिले के एक या दो जगहों पर बिजली के साथ मेघगर्जन की संभावना है.


सुपौल के लिए अलर्ट जारी


वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, दरभंगा, अररिया और पूर्णिया जिले के एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. जबकि सुपौल जिले के एक या दो जगहों पर अति भारी बारिश की संभावना है. इधर, बुधवार यानी 20 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर पूर्व जिले के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. जबकि किशनगंज और अररिया में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. दो दिनों तक बारिश के बाद मौसम के साफ होने के आसार हैं. 


21 और 22 को भी बारिश की संभावना


हालांकि, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कुछ हिस्सों में 21 और 22 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मालूम हो कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को पटना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी, आंधी और बिजली चमकी. पिछले 24 घंटों में पटना में लगभग 1.22 मिमी बारिश दर्ज की गई.


इस संबंध में पटना मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर और राज्य के बाकी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वर्षा की मुख्य मात्रा तैयबपुर (22 मिमी), बौसी (10.8 मिमी), ढेंग्राघाट (10.2 मिमी) और गलगलिया (10.2 मिमी) में दर्ज की गई.



यह भी पढ़ें -


In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा


आतंकी घटना में बिहारियों की हत्या से गुस्से में जीतन राम मांझी, कहा- बिहार को दें जिम्मेदारी, 15 दिन में सुधार देंगे