अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) 2025-26 के चुनाव के लिए दीपिका झा को संयुक्त सचिव के पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. दीपिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज से स्नातक किया है. सबसे बड़ी बात है कि दीपिका बिहार की रहने वाली हैं. 

Continues below advertisement

दीपिका झा अभी बौद्ध अध्ययन विभाग की छात्रा हैं. उन्होंने एबीवीपी के प्रकल्प स्टूडेंट्स फॉर सेवा में सक्रिय सहभागिता निभाई है और बस्ती की पाठशाला, ऋतुमति अभियान आदि के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन की गतिविधियों में सक्रिय हैं. 

आईएएनएस से बातचीत में दीपिका झा ने कहा, "टिकट देने के लिए मैं एबीवीपी को धन्यवाद देना चाहती हूं. छात्रों की ओर से एबीवीपी को समर्थन मिल रहा है. मुझे विश्वास है कि एबीवीपी को डूसू चुनाव में 4-0 से जीत मिलेगी."

Continues below advertisement

दीपिका के लिए क्या-क्या होगा मुद्दा?

चुनावी मुद्दों को लेकर दीपिका झा ने कहा, "मेरा मुख्य मुद्दा दिल्ली विश्वविद्यालय की विशेष बसें हैं. 27 साल बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में स्पेशल बसें आईं. मेट्रो कंसेशन पास हमारा मुद्दा रहेगा. बहुत वर्षों से यह मुद्दा चलता रहा है. पहली बार मंच पर खड़े होकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मेट्रो कंसेशन पास छात्रों के पास होगा." 

उन्होंने कहा कि हर कॉलेज की छात्रा को एनसीसी में भाग लेना चाहिए, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं. छात्रों के साथ अच्छी मुलाकातें हो रही हैं. सभी का समर्थन एबीवीपी के साथ है.

आर्यन मान ने कहा- हमारी तैयारी पूरी

दूसरी ओर एबीवीपी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने कहा कि इस बार हमारी पूरी तैयारी है. हमारा पहला मुद्दा मेट्रो रियायती पास है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बता दें कि आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ से हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है. वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं. 

उधर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से बीए प्रोग्राम में स्नातक किया है. वर्तमान में वे बौद्ध अध्ययन विभाग में एमए प्रथम वर्ष के छात्र हैं. वहीं सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने पीजीडीएवी कॉलेज से स्नातक किया है. 2023 में पीजीडीएवी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. वर्तमान में वे बौद्ध अध्ययन विभाग में परास्नातक के छात्र हैं.