Harsh Rajput Youtuber Interview: बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हर्ष राजपूत इन दिनों अपनी ऑडी कार (Audi Car) को लेकर सुर्खियों में हैं. कोई कह रहा है कि आठ लाख का महीना कमा रहे हैं तो कोई 10 लाख रुपये भी बता रहा है. इन सबके बीच अफवाहों का बाजार गर्म है. एबीपी न्यूज़ ने खुद हर्ष राजपूत से बात कर सच्चाई जानी. इसके साथ ही संघर्ष के बारे में भी हर्ष ने काफी कुछ बताया. पढ़िए बातचीत के कुछ अंश.


...और वायरल हो गई कार


हर्ष राजपूत ने कहा कि उन्होंने चार-पांच महीने पहले ही ऑडी कार ली है. तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था. उनके फॉलोवर्स देख चुके हैं. एक जर्नलिस्ट ने उनकी इस तस्वीर को देखा था. वे दिसंबर में मिलने के लिए पहुंचे थे. आर्टिकल उन्होंने हाल फिलहाल में डाला जिसके बाद से यह कार वायरल हो गई.



मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हर्ष फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. बीते एक साल से वो दिल्ली में ही हैं. यहीं शूट भी होता है. हर्ष ने कहा कि वे बिहार आते-जाते रहते हैं. वे ग्रेजुएट पास हैं. पढ़ाई-लिखाई बिहार से ही हुई है. परिवार का जिक्र करते हुए हर्ष ने बताया कि उनके घर में माता-पिता हैं. एक बड़े भाई हैं जिनकी शादी हो चुकी है. उनका एक भतीजा है. कहा कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है. वह अपनी लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं. अभी काम में ज्यादा व्यस्त रहते हैं.


कार की कितनी कीमत है?


मीडिया में हर्ष राजपूत की कार की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इस पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ खुलकर जवाब नहीं दिया. हर्ष ने हंसते हुए कहा- "मेरे सीए ने कहा है कि भैया इस तरह का बयान कुछ देना है तो हमको पहले ही बता दो." हालांकि हर्ष ने कार का मॉडल जरूर बताया. कहा कि उन्होंने ऑडी ए-4 ली है. उन्होंने यह भी कहा कि इसे बहुत ज्यादा अटेंशन देने की जरूरत नहीं है. लोगों को इसके पीछे की मेहनत को भी समझना चाहिए. मेरे काम से लोगों को जानना चाहिए.



कितने लोगों की टीम है?


हर्ष से जब सवाल किया गया कि उनके पास कितने लोगों की टीम है? इस पर जवाब देते हुए कहा कि उनके वीडियो की हर स्क्रिप्ट लिखी होती है. दिल्ली में पांच से छह लोगों की टीम है. बिहार में भी तीन-चार लोग हैं. कैमरे के पीछे लोग होते हैं. दिल्ली में ही एडिटिंग होती है. हालांकि एक टेक में ही सारा हो जाता है इसलिए एडिटिंग की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है.


हर्ष ने कहा कि वह अपने चैनल पर तीन साल से काम कर रहे हैं. 2020 से ही वह वीडियो बना रहे हैं. लगभग वीडियो उनके वायरल होते हैं. पहला वीडियो ही वायरल हो गया था. मुखिया जी वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. एक सवाल पर कि गाली देते हैं वीडियो में तो घर वालों ने कभी टोका कि किस तरह का वीडियो बनाते हो? इस पर कहा कि अभी तक तो ऐसा नहीं हुआ है.


हर्ष ने कहा कि बोल बच्चन वाला वीडियो है जो काफी वायरल हुआ था. उसमें कोई गाली नहीं है. आगे कहा कि उनके अपने ऑडियंस हैं और वह जो कर रहे हैं वो यही देखना चाहते हैं. वीडियो पर कम ही विरोध वाली बात कोई करता है. सब कोई इंजॉय करता है. लोग मजे लेते हैं.



मिडिल क्लास से आते हैं हर्ष


संघर्ष के बारे में बात करते हुए हर्ष ने कहा कि वह मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. दिल्ली आकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे. अंदर से लग रहा था कि वह इस फील्ड के लिए नहीं बने हैं. इस बीच एक दोस्त ने उन्हें थिएटर दिखा दिया. सारी चीजों को छोड़कर वे तुरंत स्विच कर गए. हर्ष ने कहा कि इसके बारे में उन्होंने घर वालों को नहीं बताया था. चाय बिस्कुट खा कर थिएटर कर चुके हैं. अलग-अलग डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं. 2020 में मुंबई चले गए. सपना था कि बड़े स्क्रीन पर काम करें. मुंबई में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम किया.



कोरोना में बनाना शुरू किया वीडियो


हर्ष ने कहा कि कोरोना के समय अनलॉक-1 शुरू हुआ था. उसी समय उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया था. धर्मेंद्र धाकड़ के आइडिया पर कहा कि वो टीवी देख रहे थे कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. कोरोना के समय में मन में ख्याल आया था ये. इसके बाद दो-तीन लोगों को पकड़ा और फिर वीडियो बना दिया जो काफी वायरल हुआ. उसी समय मुंह पर कैमरे के सामने धर्मेंद्र धाकड़ का नाम आ गया तो बस ये चल पड़ा.


पहली कमाई यूट्यूब से?


हर्ष ने बताया कि पहली बार एक साल के बाद पैसा आया था. उस समय ऐसी हालत थी कि क्रेडिट कार्ड का बिल देना था. बाकी खर्च थे. उस समय कमाई जब नहीं हो रही थी तो टीम को पैसे नहीं दे पा रहे थे. उन लोगों को लग रहा था क्या है क्या नहीं, तो सब छोड़कर चले गए. दूल्हे वाला एक वीडियो बनाया था उन्होंने जिसके बाद सब कुछ बदल गया. टैक्स भर रहे हैं कि नहीं? इस पर हंसते हुए कहा कि अब क्या ही कहूं. अब तो कार पर इतना फोकस हो गया है लोगों का कि लग रहा है कि अब बेच ही दूं. यह कहते हुए यहीं हर्ष राजपूत से बातचीत समाप्त हो जाती है.


यह भी पढ़ें- Mission 2024: 'मेरी अपनी कोई ख्वाहिश नहीं', BRS की मेगा रैली में नहीं बुलाए जाने पर बोले सीएम नीतीश कुमार