पटना: बिहार सहित पूरे देश में दिवाली का त्योहार (Happy Diwali 2023) रविवार के दिन  हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजनेताओं ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को प्रकाश के त्योहार दिवाली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर कहा कि दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.


दीपावली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है- सीएम


नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि 'प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.'



लालू प्रसाद यादव ने लोगों को दिवाली पर दी बधाई


वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी एक्स पर लोगों को दिवाली की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि 'यह दीपावली आपके जीवन में अमन, सुख, समृद्धि, समता एवं न्याय का प्रकाश लेकर आए, ऐसी मंगलकामना है. आइए हम सभी मिलकर समाज में व्याप्त गैर बराबरी, नफरत, भेदभाव, गरीबी, बुराई और हिंसा के अंधेरे को दूर करें तथा प्रेम, शांति, सद्भाव, अच्छाई और आनंद के दीये जलाएं. आप सबों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं'



दिवाली बाकी त्योहारों से है काफी अलग


बता दें कि दिवाली का त्योहार बाकी त्योहारों से काफी अलग होता है. इस त्योहार को रोशनी, मिठाई और आतिशबाजी का त्योहार कहा जाता है. एक तरफ लोग घर की साफ-सफाई करने के साथ दीए जलाते हैं वहीं बच्चे पटाखे फोड़ते हैं. दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर हर आयु और वर्गों के लोगों में खासा उत्साह रहता है और लोग इस रौशनी और खुशहाली के त्योहार को बड़े ही हर्ष के साथ मनाते हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'सुभासपा' बिहार में महागठबंधन को देगी टक्कर! राजभर ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने की जताई इच्छा