Bihar Politics: बिहार सरकार के आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर गुरुवार (03 जुलाई) को जमकर हमला किया. गयाजी स्थित सर्किट हाउस में वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. तेजस्वी के इस बयान पर कि 20 साल एनडीए को 20 महीना उन्हें दिया जाए इस पर संतोष सुमन ने कहा कि अनिल कपूर की फिल्म थोड़ी है कि 20 महीने के लिए सीएम की मांग कर रहे हैं. वह असंवैधानिक बात करते हैं.

'पांच साल के लिए मौका देती है जनता'

आरजेडी के शासनकाल का जिक्र करते हुए संतोष सुमन ने कहा कि 15 साल का हिसाब बताएं. 15 महीना भी मिला. अब 20 महीना क्यों मांग रहे हैं? उसी 15 महीने का पहले हिसाब तो दें. जिस विभाग में थे उसमें पुल कैसे टूटा? यह तो जवाब दें. 15 साल के जंगलराज को हम नहीं बोल रहे हैं, यह कोर्ट बोल रहा है. लोकतंत्र में कोई 20 महीने के लिए समय थोड़ी देता है. पांच साल के लिए जनता मौका देती है.

तेजस्वी यादव के ही एक बयान पर संतोष कुमार सुमन ने कहा, "अब कोई यह बोल दे कि हम पीएम बन जाएंगे तो बिजली मुफ्त कर देंगे, तो जो तेजस्वी यादव बोल रहे हैं वह होना नहीं है. सूर्य कभी पश्चिम से उदय नहीं होता है. सब जानते हैं वह कुछ बोल देते हैं. बात बनाने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं. काम करके दिखाने की जरूरत है. 

तेजस्वी यादव को दी बिहार घूमने की सलाह

तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा, "अभी बिहार घूमिए, दर्शन कीजिए, कुछ सीखने का काम कीजिए, जनता का काम कीजिए. आने वाले समय में चेहरा हो सकते हैं, लेकिन अभी कुछ नहीं हैं. भ्रामक प्रचार और जनता को बरगलाने से कुछ नहीं होने वाला है. जनता का विश्वास एनडीए पर है. सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हुआ है. बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार की जरूरत है. विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों पर एनडीए की जीत होगी. 

एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर 'हम' पार्टी लड़ेगी इस पर अभी मत जाइए. सम्मान के साथ समझौता है. सम्मान के साथ सीट भी मिलेगी. सब बैठ कर तय करेंगे. 

दूसरी ओर बिहार में पोस्टरबाजी पर कहा कि जो सच है वह सच ही रहेगा. सड़क, बिजली आदि की व्यवस्था हुई है. गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचा है. सारे विकास कार्यों का श्रेय पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जाता है. तो पोस्टर तो दिखेगा ही. विकास का पोस्टर दिख रहा है तो महागठबंधन को जलन क्यों हो रहा है? पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

यह भी पढ़ें- Exclusive: 60 सीट… डिप्टी CM का पद, मुकेश सहनी का चुनावी प्लान तैयार! NDA पर लगाया गंभीर आरोप