Bihar News: बिहार की राजनीति से एक और बड़ी खबर आई है. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश कैबिनेट में रहे पूर्व मंत्री संतोष मांझी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में हम पार्टी का भी प्रतिनिधित्व होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा. इसके साथ ही उन्होंने गया लोकसभा सीट पर भी दावा ठोंक दिया. शुक्रवार (26 जनवरी) को इससे पहले जीतन राम मांझी ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि राज्यसभा का मौका मिला तो जाएंगे. यानी मांझी दावा और दबाव दोनों की राजनीति कर रहे हैं.


बिहार में हर खेमे में हलचल


बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है और हर खेमे में हलचल है. बीजेपी बिहार की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक 27 और 28 जनवरी को होगी. बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोड तावड़े शनिवार को पटना जाएंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को बिहार में सरकार बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं है, वो कुछ शर्तों के साथ नीतीश कुमार के साथ जाना चाहती है. 


जेडीयू और बीजेपी के अलावा लालू यादव की आरजेडी में सियासी हलचल से अछूता नहीं है. मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए लालू यादव का कैंप एक्टिव हो गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. बिहार में लगभग ये तय माना जा रहा है कि नीतीश कुमार और बीजेपी फिर से साथ आ सकते हैं. ऐसे में आरजेडी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत है. अगर नीतीश कुमार महागठबंधन से हटते हैं तो 114 विधायक बचेंगे. इस स्थिति में एआईएमआईएम के एक विधायक अख्तरुल इमान और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह से संपर्क साधने की कोशिश है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू के असंतुष्ट विधायकों पर भी आरजेडी की नजर है.


बिहार में नीतीश कुमार को लेकर अटकलों के बीच तेजस्वी यादव का पहला बयान, क्या कुछ कहा?