Tejashwi Yadav News: बिहार की सियासत में जल्द ही भूचाल आ सकता है. इसकी आहट पिछले कुछ दिनों से सुनी जा रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलकर बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. अगले दो से तीन दिनों में बिहार की सियासी तस्वीर बदल सकती है.


इन दावों के बीच बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा, ''आज सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है. हमारी सरकार ने इस पर ऐतिहासिक काम किया है. हमने 4.5 लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं. किसी भी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है. यह नहीं रुकेगा. हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करेंगे और बिहार और देश को आगे ले जाएंगे.''






मौजूदा घटनाक्रम को लेकर हालांकि आरजेडी नेताओं ने खुलकर बयान नहीं दिया है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि आरजेडी भी सरकार बनाने के लिए दूसरा रास्ता तलाश रही है.


सूत्रों ने बताया कि बिहार में अगर नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ते हैं और बीजेपी के साथ सरकार बनाते हैं तो सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं.


सुशील मोदी से ही शुक्रवार (26 जनवरी) को नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते हैं. अगर दरवाजा बंद है तो खुल भी सकता है.


बता दें कि गुरुवार को ही दिल्ली में बीजेपी की राज्य इकाई के नेताओं की हाई कमान के साथ बैठक हुई थी.


NDA में शामिल होंगे नीतीश कुमार, सरकार बनाने का फॉर्मूला तैयार- सूत्र