Hajj 2024: गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 26 मई से हज यात्रा की शुरुआत होगी. हज यात्रा 26 मई से एक जून तक संभावित है. जिसमें गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जिले के 1083 आजमीने हज जेद्दा के लिए रवाना होंगे. जिसमे सभी औसतन 60 से 70 वर्ष की आयु के हैं. डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने मंगलवार को बताया कि हज यात्रा के लिए जाने वाला हज यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा. 


हज यात्रा को लेकर एक्शन में डीएम


डीएम डॉ. त्याग राजन ने बताया कि हज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में मुख्य रूप से जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण, आवासन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था, वजूखाना की व्यवस्था, नमाज पढ़ने की व्यवस्था, फायर सेफ्टी, पार्किंग व्यवस्था, मे आई हेल्प यू, चिकित्सा शिविर सहित अन्य प्रकार का व्यवस्था की जाएगी. भीषण गर्मी और हिट वेब को देखते हुए उससे बचाए को लेकर बुजुर्ग यात्रियों को कम्युनिटी हॉल में ठहराया जाएगा. जहां एयर कंडीशन और कूलर भी लगाया जाएगा.


डीएम ने गया एयरपोर्ट पर सुविधाओं को लेकर दी जानकारी


आगे डीएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में 260 हज यात्रियों के आवासन की क्षमता के लिए बनाए जाने वाले जर्मन हैंगर पंडाल के ऊपरी भाग में अजहॉस्ट लगवाया जाएगा ताकि पंडाल के अंदर गर्मी बनी न रहे. ठंडा पेयजल की व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में जर्मन हैंगर पंडाल निर्माण स्थल पर झाड़ियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग, डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बोधगया नगर परिषद को निर्देश दिया गया है.


बता दें पूरे देश भर में कुल 20 हज एंबरकेशन प्वाइंट हैं, जहां से हज यात्री यात्रा के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं, हज यात्रा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1,39 054 यात्रियों का चयन किया गया है. इनका चयन डिजिटल रैंडम सिलेक्शन सिस्टम द्वारा किया गया. 


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: मुसलमानों को आरक्षण देने के बयान से कुछ ही घंटों में पलटे लालू यादव, अब दी सफाई