हाजीपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (Sonepur Mela) में मंगलवार (12 दिसंबर) को बवाल हो गया. सोनपुर और हाजीपुर के नाविकों के बीच हर बार की तरह रेस हुआ था. इसमें हाजीपुर के नाविक जीत गए जिसके बाद बवाल हो गया. काली घाट पर ही दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में हाजीपुर के छह लोग घायल हुए हैं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना को लेकर हाजीपुर के नाव चालकों में भारी आक्रोश है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है जो सामने आया है. बताया जा रहा है कि लगातार पिछले सात वर्षों से हाजीपुर के नाविक सोनपुर के नाविकों को हराते आ रहे हैं. इसको लेकर सोनपुर के नाविकों में टीस भी थी. जैसे ही हाजीपुर के नाव चालक फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड हुए तो सोनपुर के नाविक हंगामा करने लगे. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई.



मारपीट की घटना में कई लोगों के सिर फटे हैं. कई लोगों की गंभीर चोट आई है. सबका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी होने वालों में रवि साहनी, राकेश साहनी, बबलू साहनी, राजू साहनी, मनीष साहनी, अरविंद साहनी आदि शामिल हैं. मारपीट की घटना के दौरान नदी किनारे अफरातफरी मच गई.


प्रत्यक्षदर्शी विनोद साहनी ने बताया कि हर साल हाजीपुर के नाविक रेस जीतते हैं. इस बार भी हाजीपुर ही जीता था. फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड तीनों स्थान पर हाजीपुर के नाविक आए लेकिन इस बार सोनपुर के नाविकों ने प्लान किया था कि मारपीट करना है. चार से पांच लोगों को बुरी तरह से पीटा गया है. किसी का सिर फटा है तो किसी का हाथ टूटा है.


बीजेपी विधायक ने लगाए गंभीर आरोप


हाजीपुर से बीजेपी के विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि हर साल नाविकों का रेस होता है. सोनपुर मेला के अवसर पर होता है. हाजीपुर के नाव चलाने वाले जीत जाते हैं. प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में मारपीट हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. एक आदमी की हालत गंभीर है. कहा कि हाजीपुर के जीतने के बाद विवाद शुरू हुआ तो जिला प्रशासन को रोकना चाहिए. प्रशासन के लोगों ने गलत किया है. खबर लिखे जाने तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.


यह भी पढ़ें- Bihar News: केसरिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कैफेटेरिया का उद्घाटन किया, अधिकारियों को दिए ये निर्देश