Bihar Road Accident: हाजीपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मृतकों के घर में मातम पसर गया. घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव की है. ये सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे. घटना के बाद आक्रोशित लोग सोमवार की सुबह सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक तीन युवक बाइक पर सवार होकर पूजा मटकोर एवं भूईया बाबा की पूजा के लिए दही लेने जा रहे थे. इस दौरान चांदपुर शिव मंदिर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना चांदपुर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची. तीनों युवकों को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया.

शादी से पहले गांव में मातमी सन्नाटा

Continues below advertisement

मृतकों की पहचान रंजन कुमार, राजीव कुमार और सोनू कुमार (दुल्हन का भाई) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू कुमार की बहन की बारात सोमवार (05 मई, 2025) को आने वाली थी. बेटे की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. शादी से पहले गांव में तीन मौत से मातमी सन्नाटा पसरा है.

मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शन

दूसरी ओर सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत से भारी बवाल मच गया. विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने में जुटी रही. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने कहा कि तीनों युवक बाइक से जा रहे ते तभी ये हादसा हुआ है. जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, JDU विधायक ने दिया गैर-जिम्मेदाराना बयान