Bhagalpur Murder: भागलपुर के नवगछिया में रविवार (04 मई, 2025) की रात एक दुकानदार विनय कुमार गुप्ता (Vinay Kumar Gupta) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विनय कुमार की हड़ियापट्टी में पूजन सामग्री की दुकान थी. वे रात में अपने स्टाफ के साथ हिसाब कर रहे थे. इसी दौरान नकाबपोश बदमाश ने आकर गोली मार दी. मौके पर ही विनय कुमार की मौत हो गई.
उधर घटना पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से विधायक गोपाल मंडल का गैर जिम्मेदाराना बयान आया है. घटना के बाद वे परिजनों से देर रात मिलने के लिए पहुंचे थे. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने इस पूरी घटना पर कहा, "प्रशासन क्या करेगा भाई… प्रशासन तो क्या है बिहार में अच्छी तरह जानते हैं. अब घर में घुसकर मार देगा तो प्रशासन क्या करेगा?"
हत्या के लिए दो की संख्या में आए थे बदमाश
बताया जाता है कि 38 वर्षीय विनय कुमार गुप्ता बीते करीब दो साल से दुकान चला रहे थे. हड़ियापट्टी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. इसके बावजूद रात में बेखौफ होकर बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए. बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि एक शख्स ने गोली मारी जबकि दूसरा बाइक से था. सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर विनय की जान चली गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नवगछिया थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि गोली लगने के बाद विनय को लोग अस्पताल लेकर गए थे जहां चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ ओमप्रकाश और नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. जांच के बाद पुलिस इस मामले पर कुछ कहेगी. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर ईशान किशन के पिता लड़ेंगे चुनाव? नीतीश कुमार का बड़ा दांव, दे दी ये बड़ी जिम्मेदारी