हाजीपुर: आरजेडी कार्यकर्ता को हाजीपुर में बदमाशों ने सोमवार (15 मई) की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. शादी समारोह में जाने के लिए कुछ लोग घर से ही बुलाकर ले गए थे. घर से कुछ दूर जाने के बाद आरजेडी कार्यकर्ता विकास कुमार के सिर में दो गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. बदमाशों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है. मामला हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव का है.


बताया जाता है कि सोमवार की रात तीन से चार लोग विकास कुमार के घर पहुंचे. सबने शादी समारोह में जाने की बात कही और विकास को घर से लेकर चले गए. घर से कुछ ही दूर जाने के बाद सबने विकास की पिटाई की. इसके बाद सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह क्या है यह अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.


जमीन से खोदकर निकाले जाएंगे अपराधी


घटना के बाद देर रात ही जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय पहुंचे आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि यह दुखद है. विकास हमारी पार्टी का कार्यकर्ता था. कुछ दिन पहले ही मिलकर भी गया था. अपराधी चाहे जमीन के 20 फीट अंदर ही क्यों न हो उसे खोदकर निकाला जाएगा. सजा दी जाएगी. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.


इस मामले में सेकेंड एसएचओ ब्रह्मजीत महतो ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद हम लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए. इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को लेकर हाजीपुर पहुंचे. ऐसी जानकारी मिली है कि युवक और जिसने गोली मारकर हत्या की है दोनों में दोस्ती थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Bihar CBI Raids: बिहार में RJD विधायक किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, लालू यादव का करीबी है परिवार