हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में नाबालिग लड़की की हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है. नाबालिग के पिता, मां, भाई, भाई का साला और गांव के पैक्स अध्यक्ष ने मिल कर हत्या की खौफनाक साजिश रची थी. लड़की गांव के किसी युवक से प्यार करती थी इसलिए उसे मार दिया गया. इस ऑनर किलिंग की वारदात से लोग सन्न हैं. हाजीपुर पुलिस ने 48 घंटे में ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा कर दिया. हत्या 22 अक्टूबर को हुई थी. दो दिन बाद खुलासा हुआ. इधर, हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दो की खोजबीन की जा रही है.


22 तारीख को मिली थी छोटी की लाश


मामला 22 अक्टूबर का है. हाजीपुर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बानथू चौर में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया था. लड़की के शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर लड़की के शव को हॉस्पिटल के शव गृह में रख दिया, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक लड़की की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस घटना को लेकर कार्रवाई में जुट गई.


उसी रात हत्या का एक आरोपी किसी अन्य कारण से था पकड़ाया


इधर, अज्ञात नाबालिग लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही थी. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने पुलिसिया दिमाग लगाया और अंधेरे में तीर चलाया. पुलिस का तीर सटीक निशाने पर जा लगा और पूरे मामले का खुलासा हो गया. खुलासा हुआ कि 21 तारीख को रात में एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर भगवान पुर इलाके पहुंचे थे. वहां से वह पुलिस को देख कर भागने लगे जिसमें एक व्यक्ति राजीव कुमार पकड़ा गया था.  पुलिस ने राजीव से कड़ी कार्रवाई करते हुए पूछताछ की तो राजीव ने सारे राज उगल दिया. बता दें कि ये राजीव आरोपी पिता का दोस्त निकला. ये गांव में पैक्स अध्यक्ष भी है.


पिता के दोस्त ने किया मामले का खुलासा


पुलिस के मुताबिक राजीव और मनोज सिंह की अच्छी दोस्ती है. राजीव ने ही बताया कि जिस लड़की का शव मिला है वह लड़की मनोज सिंह की पुत्री छोटी कुमारी है. वह जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के रहने वाले हैं. राजीव ने पुलिस को बताया कि मृतक छोटी कुमारी के पिता मनोज सिंह, उनकी मां रंजू देवी, भाई सोनू कुमार, सोनू कुमार का साला गोलू कुमार ने लड़की को बहला-फुसलाकर मौसी के घर चलने को कहा. इसके बाद कार में बैठा कर मां, भाई सोनू और भाई का साला गोलू निकल गए.


कार में गला दबाकर बेटी को मार डाला


उधर, रास्ते में ही तीनों ने मिलकर लड़की को गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी. सारण के रामपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के भगवानपुर के सुनसान इलाके में नाबालिग लड़की के शव को फेंक कर फरार हो गए. इसके बाद ही 22 अक्टूबर की शाम को लड़की का शव बरामद किया गया था. उसके शव पर लोगों की नजर पड़ी थी.


गांव के युवक से करती थी प्यार पिता सुन रहे थे ताने


अपने ही बेटी की हत्या पिता और मां भाई ने इसलिए की है क्योंकि लड़की छोटी कुमारी अपने ही गांव के बगल के रहने वाले विकास कुमार से कई सालों से प्रेम प्रसंग कर रही थी. इसे लेकर लड़की के पिता मनोज कुमार सिंह को आसपास और पड़ोस की सुननी पड़ रही थी. लोग काफी ताने दे रहे थे. इससे तंग आकर मृतक लड़की के परिवार वालों ने साजिश रचकर हत्या को अंजाम दिया.


पांच में से तीन गिरफ्तार और दो फरार हैं


उधर, दोस्ती का फर्ज निभाने पहुंचे गांव के अध्यक्ष ने पूरे मामले का खुलासे कर पुलिस के सामने रख दिया. इसके बाद ऑनर किलिंग की खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ जिसमें लड़की के हत्या के आरोप में लड़की की मां, उसके भाई के साला और गांव के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस घटना में शामिल पांच लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मां रंजू देवी, लड़की के भाई के साले गोलू कुमार सहित लड़की के पिता के दोस्त राजीव कुमार जो पैक्स अध्यक्ष हैं इन सभी को गिरफ्तार किया है. बचे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें-Darbhanga News: यौन शोषण कर नाबालिग को किया प्रेग्नेंट, बदनामी के डर से परिजनों ने छोड़ा गांव, चाइल्डलाइन ने खोला मामला