हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के पिता ने दूसरी शादी की तो इससे नाराज होकर पुत्र ने मंगलवार की देर शाम फंदे से लटककर अपनी जान (Hajipur News) दे दी. युवक सुनसान आम के बगीचे में जाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली  युवक की मौत के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि युवक की मां की मौत हो चुकी थी. इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली.


युवक गया था नानी घर


हाजीपुर बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर गांव में दिलक नाम का युवक मंगलवार को अपने ननिहाल पहुंचा और देर शाम होने के बाद युवक नानी के घर से निकल गया. सुनसान बगीचे में जाकर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. युवक समस्तीपुर जिले के धमौन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक की उम्र 25 वर्ष है. बुधवार की सुबह पेड़ के फंदे से लटकते हुए युवक का शव लोगों ने देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पुलिस पहुंचकर जेसीबी की मदद से पेड़ से शव को उतारा और हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.


जांच में जुटी पुलिस


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक की मां की मौत हो गई, जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी औरत से शादी कर ली. पिता की दूसरी शादी और मां के सौतेले व्यवहार से युवक परेशान हो गया था. इस वजह से वह ननिहाल में आकर फंदे से लटककर जान दे दी. हालांकि इस मामले में बिदुपुर थानाध्यक्ष फरयाज हुसैन ने बताया कि एक युवक का शव फंदे से लटकते हुए बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज झारखंड दौरा, CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे