हाजीपुर: जिले के महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट की घटना हुई है. इस मारपीट की घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. घटना चार जनवरी की है. इस वीडियो में पीएचसी प्रभारी, लेखापाल और डॉक्टर के बीच मारपीट होते दिख रहा है. ये विवाद सैलरी के लिए मांगे गए उपस्थिति को लेकर हुआ है. आरोप है कि डॉ. मुकेश ने पीएचसी प्रभारी और लेखापाल के साथ मारपीट की है. वहीं, इस घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


उपस्थिति को लेकर विवाद


मामला जिले के हाजीपुर के महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिसंबर महीने के डॉक्टरों का वेतन लिस्ट फाइनल किया जा रहा था, जिसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने लेखापाल को आदेश दिया था कि सभी डॉक्टर दिसंबर महीने का उपस्थिति भेज दें. इसकी सूचना लेखापाल सुनील ने सभी डॉक्टरों को दी. इसके बाद महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. मुकेश उर्फ मुन्ना के रिपोर्ट से प्रभारी संतुष्ट नहीं हुए. इसको लेकर तीनों में मारपीट की घटना हुई है.


स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में ही मारपीट


उपस्थिति के संबंध में लेखापाल ने डॉ. मुकेश से बातचीत की. आरोप है कि डॉ. मुकेश गाली-गलौज और धमकी देने लगे. इसके बाद प्रभारी और लेखापाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. इस दौरान डॉ. मुकेश अस्पताल कैंपस में ही लेखापाल के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव कर रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी को भी चोट आई है. इस पूरी घटना का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 


मामले की होगी जांच


वहीं, इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल सुनील कुमार ने स्थानीय थाना में डॉ. मुकेश उर्फ मुन्ना के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर में अस्पताल के लेखापाल ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर मुन्ना ने बेरहमी से उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है और गाली-गलौज का भी आरोप लगाया है. वहीं, वही इस मामले पर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर श्यामनंदन प्रसाद सिंह सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले ही इस मामला की जानकारी मिली है. हम लोग एक जिला स्तरीय कमेटी बनाकर जांच टीम भेजेंगे और इस मामले की पूरी जांच होगी, जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान