Bihar News: हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ. ठेकेदार के परिवार पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. परिजनों की लाठी डंडों से पिटाई की गई. मारपीट में कई लोग घायल बताए गए हैं. बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी गुस्साए लोगों की झड़प हुई. बता दें कि कमालपुर गांव निवासी धर्मेंद्र पंडित 24 अप्रैल को विशेष समुदाय के ठेकेदार संग पश्चिम बंगाल में मजदूरी करने गया था.

Continues below advertisement

सोमवार को धर्मेंद्र पंडित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का शव गांव में पहुंचने पर परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. परिजन शव लेकर ठेकेदार के घर पर पहुंचे. उन्होंने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. देखते-देखते विवाद मारपीट में बदल गया. विशेष समुदाय के परिवार वालों पर दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया.

ठेकेदार के परिजनों पर जानलेवा हमला

Continues below advertisement

हमलावर लाठी डंडों से लैस होकर ठेकेदार के घर पहुंचे थे. विशेष समुदाय के परिजनों की जमकर पिटाई की गई. मारपीट की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. बीच बचाव कर पुलिस ने माहौल शांत कराने का प्रयास किया. आक्रोशित लोग पुलिस के साथ भी भिड़ गए. उपद्रव शांत कराने के लिए पुलिस ने भी मोर्चा संभाला.

बीच बचाव करने पर पुलिस के साथ भिड़ंत

मौके पर लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा गया. पुलिस ने विशेष समुदाय के परिवार की जान बचाई. मारपीट में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया. मौके पर हालात तनावपूर्ण हैं. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. विशेष समुदाय के लोगों को बचाकर पुलिस अपने साथ ले गई. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर संजय झा का तंज, कहा- 'उनको अपनी पार्टी की नहीं हमारी है ज्यादा चिंता'