हाजीपुर: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर गंगा स्नान (Ganga Snan) करने गए दो दोस्तों की पानी में डूबने से सोमवार (27 नवंबर) को मौत हो गई. तीन दोस्त एक साथ नहाने के लिए गए थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राघोपुर के गोपालपुर घाट की घटना है.


बताया जाता है कि गहरे पानी में चले जाने से यह घटना हुई है. घंटों बाद स्थानीय मछुआरों ने दोनों दोस्तों के शव को बाहर निकाला. दोनों दोस्त का शव निकलते ही परिवार में कोहराम मच गया. एक साथ दो दोस्तों की हुई मौत से गांव में मातम पसर गया. एक लड़का मथुरा गांव के सुरेश दास का 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है जबकि दूसरा बिंदेश्वर राय का 24 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार है.


दोनों की चल रही थी शादी की बात


घटना के संबंध में परिजनों और लोगों से जानकारी मिली कि मृतक मंजय कुमार और मनीष कुमार दोनों की अच्छी गहरी दोस्ती थी. दोनों की शादी की बात चल रही थी, लेकिन आज अचानक स्नान के दौरान नदी में डूबने से दोनों दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


मृतक मनीष कुमार के परिजन जगबंधु कुमार ने बताया कि तीनों दोस्त एक साथ रहते थे. कार्तिक पूर्णिमा के दिन घाट पर स्नान करने के लिए तीनों एक साथ गए थे. तीन दोस्त में से दो की नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों में से किसी की शादी नहीं हुई थी. अभी पढ़ाई ही कर रहे थे. हम लोग घर में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पूजा पाठ में लगे हुए थे. इसी बीच घाट से फोन आया कि स्नान करने के दौरान मनीष डूब गया है.


यह भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में 4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, इसमें दो सगी बहनें भी हैं, एक की मौत