औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार की चार सहेलियों ने रविवार (26 नवंबर) की शाम एक साथ सलफास की गोली खा ली. इसके बारे में जैसे ही सबके परिजनों को पता चला तो हाहाकार मच गया. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद से सटे झारखंड के हरिहरगंज ले जाया गया. उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. इलाज के दौरान इनमें से गया में एक लड़की की मौत हो गई.


चारों सहेलियों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया लेकिन इनकी स्थिति और गंभीर हो गई थी. अंत में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया. इस मामले में सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. उदय प्रकाश ने चारों सहेलियों के द्वारा जहर सेवन किए जाने की बात कही है. हालांकि परिजन कुछ नहीं बोल रहे हैं. सबने जहर क्यों खाया है इसकी वजह सामने नहीं आई है.


मगध मेडिकल कॉलेज में एक सहेली की मौत


चारों सहेलियों की पहचान संडा की रहने वाली लकी, रिया, नंदिनी और पूनम कुमार के रूप में की गई है. लकी और रिया दोनों सगी बहनें हैं. मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान लकी की मौत हो गई. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. चारों सहेलियों ने किस कारण सल्फास की गोली खाई इसकी जानकारी उनके परिजन नहीं दे सके. चारों सहेलियों की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी हुई है.


साल 2022 में भी हुई थी इस तरह की घटना


गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में 9 अप्रैल 2022 को छह सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया था. इनमें से चार की मौत मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई थी. मामला एक सहेली के प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. फिलहाल संडा में चार सहेलियों के द्वारा एक साथ जहर खाए जाने का मामला क्या है जांच के बाद पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तेजस्वी ने बताया 'घंटी वाले बाबा', BJP को कहा- 'टीका लगाने से...'