गोपालगंजः कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार में अनलॉक-3 शुरू कर दिया है. ऐसे में शादी जैसे कार्यक्रम के लिए कुछ शर्तों के साथ सरकार ने छूट तो दी है लेकिन फिर भी लापरवाही बरतने वालों की कमी नहीं है. गोपालगंज में एक शादी समारोह में बार-बाला के डांस में पिस्टल लहराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है.


मामला उचकागांव थाने के साहेबचक गांव का है. शादी समारोह में अवैध तरीके से ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान हथियार का प्रदर्शन किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इसी वायरल वीडियो के आधार पर गोपालगंज एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जांच कर यह कार्रवाई की है.


कुछ दिनों पहले हुआ था ऑर्केस्ट्रा का आयोजन


गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों में से एक उचकागांव थाने के सिसवनिया गांव का रहने वाला बिट्टू यादव और दूसरा मीरगंज थाने के सहेबाचक गांव का रहने वाला रोहित कुमार सिंह है. सिसवानिया गांव में कुछ दिनों पहले ही ऑर्केस्ट्रा के दौरान पकड़े गए युवक ने पिस्टल का प्रदर्शन किया था.


आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हो सकता है मामला


पुलिस ने दोनों युवकों के पास से अरना बाजार से चोरी की गई बोलेरो, स्कूटी व एक अन्य बाइक को बरामद किया गया है. इनके पास से पुलिस को हथियार नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि अगर अवैध हथियार बरामद होगा तो इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


कैमूरः बाइक के पास खड़ी महिला को बदमाशों ने धक्का देकर गिराया, डिक्की से उड़ाए 2.50 लाख रुपये


बेगूसरायः मामूली विवाद में छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या, घर से बाहर जाने के लिए कर रही थी जिद