गोपालगंज:  बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार को बेकाबू ट्रक ने पांच स्कूली छात्रों को कुचल दिया. हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी को हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के पास एनएच-27 पर हुआ. घायल सभी छात्र भोपतपुर मध्य विद्यालय के बताए जा रहे हैं.


नाराज लोगों ने किया हमला 


घटना के बाद उग्र भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और भोपतपुर के पास एनएच-27 को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन उग्र भीड़ ने उनपर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे भोपतपुर में अफरा तफरी मच गई. शांति बहाल करने के लिए प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा. करीब पांच घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा. उपद्रव में गंभीर रूप से घायल एसआई मनोज कुमार पांडेय को कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में छह उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.


Bihar Politics: विभागीय बजट से भी अधिक तेजस्वी की संपत्ति! JDU MLC ने लगाया आरोप, कहा- बुलडोजर चलवाया जाए


बताया जाता है कि सोमवार को भरतपुर मिडिल स्कूल के सभी बच्चे जा रहे थे. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आए बेकाबू ट्रक ने पांच बच्चों को कुचल दिया. इनमें भोपतपुर गांव के रविंद्र राम की पुत्री सोनाक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी, पुत्र रितिक कुमार, सत्येंद्र राम का पुत्र विवेक कुमार और मैनेजर राम का पुत्र शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सभी छात्रों की हालत नाजुक बतायी जा रही है, जिसे सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है.


इन अधिकारियों को आई चोट


वहीं, उपद्रव में कुचायकोट के बीडीओ वैभव शुक्ल, सीओ उज्जवल चौबे, कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी, एसआई विकास कुमार, एसआई मनोज कुमार पांडेय, सैप जवान राजमंगल प्रसाद, होमगार्ड जवान राजेश्वर प्रसाद, हवलदार रामकुमार सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी और प्रशासन के अधिकारी चोटिल हो गए हैं.


डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सभी घायल छात्रों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. छात्रों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके, इसके लिए गोरखपुर के डीएम और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात की गयी है. डीएम ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोगों ने उपद्रव किया है. पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए एहतियातन कदम उठा रही है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: BJP से 'खटपट' के बाद CM नीतीश की 'शरण' लेंगे सहनी! मंच पर से खुलकर की तारीफ, पढ़ें क्या कहा


क्या बदलने वाली है बिहार की राजनीतिक बिसात! सदन में हंगामे के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM नीतीश, चर्चाओं का दौर शुरू