गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में युवा इन दिनों हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से कुछ ऐसा ही लगता है. इतना ही नहीं गोली चलाते हुए वीडियो भी शूट करा रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अब एसपी आनंद कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. वीडियो रात के समय अंधेरे में सुनसान इलाके में बनाया गया है.


साइबर क्राइम के मामले में जेल से आया है युवक


वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक पिस्टल पकड़कर फायरिंग करने के लिए तैयार है. उसका साथी वीडियो बना रहा है. वन, टू और थ्री कहने के बाद युवक फायरिंग कर देता है. सड़क पर बाइक के पास खड़े इस युवक का नाम महम्मद है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव निवासी मनौवर साह का बेटा है. महम्मद साहा हाल ही में साइबर क्राइम के मामले में जेल से बाहर निकला है.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को जनादेश 2025 तक के लिए', सुशील कुमार मोदी ने कहा- झूठ फैलाना थेथरोलॉजी है


वायरल हो रहे इस वीडियो की एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है. इस 35 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक युवक वीडियो बना रहा है तो दूसरा युवक बाइक के पास खड़ा है. वीडियो देखने पर यह साफ सुनाई देगा कि कैसे गोली चलाने वाला गिनती का इंतजार कर रहा है. उसका साथ काउंट करता है वन, टू और थ्री, इसके बाद वह गोली चला देता है. अंधेरे में चलाई गई गोली से चिंगारी भी साफ दिख रही है


वीडियो देखकर आपको लगेगा कि ये सभी हथियार चलाने की खुलेआम ट्रेनिंग ले रहे हैं. हालांकि गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सदर एसडीपीओ और मांझागढ़ एसएचओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Gold Mask: शौक सबसे बड़ी चीज! अब पहनें सोने का मास्क, पटना में देखने के लिए पहुंचे लोग, सिर्फ इतना चुकाएं और ले जाएं