गोपालगंज: जिले के गंडक (नारायणी) नदी के डुमरिया छठ घाट पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब नदी किनारे एक विशाल मगरमच्छ (Gopalganj News) दिखाई दिया. मगरमच्छ के दिखते ही डुमरिया घाट पर पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया. एक-दो नहीं, बल्कि कई मगरमच्छ नदी किनारे अटखेलिया करते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, चार दिवसीय छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर जाते हैं. छठ व्रती कल नहाय-खाय के साथ गंडक नदी में स्नान करते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं में मगरमच्छ को लेकर डर बन गया है. गंडक नदी के घाट पर चारों तरफ से जिला प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कराया जा रहा है ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जा सके.


एसडीआरएफ को भी घाट पर तैनात किया जा रहा है


डुमरिया घाट पर विशाल मगरमच्छ दिखने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. छठ व्रतियों से बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने और भगवान भास्कर को अर्ध्य देने की अपील की गई है. प्रशासन की ओर से मगरमच्छ से सावधान रहने के लिए बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. एसडीआरएफ को भी घाट पर तैनात किया जा रहा है.



एसपी स्वर्ण प्रभात ने लोगों से की ये अपील


वहीं, इसको लेकर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि गंडक नदी किनारे सैकड़ों घाट बने हुए हैं. इन घाटों पर भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं. इस क्रम में मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत गंडक घाट पर मगरमच्छ मिलने की सूचना मिली है. मगरमच्छ के मिलने के बाद गंडक नदी के सभी घाटों पर लोगों से अपील की गई है कि घाट के किनारे सावधानी पूर्वक जाएं और भगवान भास्कर को अर्घ्य दें. एसपी ने कहा कि प्रशासन की ओर से चिन्हित घाट पर ही जाकर अर्घ्य दें और सावधानी जरूर बरतें.


ये भी पढ़ें: Chhath 2023: यूं ही नहीं आस्था का पर्याय बने शारदा सिन्हा के छठ गीत, शब्दों पर बेहद गंभीर, पढ़ें गीतकार का INTERVIEW