गोपालगंज: गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरोप‍ित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शनिवार को भीड़ ने हमला कर दिया. इसमें ओपी प्रभारी, प्रशिक्षु दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी जख्‍मी हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. 


मामला गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी अंतर्गत बंशी बतरहां गांव की है. पुलिस शनिवार को एक आरोपी को पकड़ने गई थी. इसी दौरान उग्र भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें ओपी प्रभारी और प्रशिक्षु दारोगा सहित छह पुलिसकर्मी जख्‍मी हो गए. सभी का इलाज स्थानीय मरछियां देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में किया जा रहा है.


15 की संख्‍या में थे हमलावर 


हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि बंशी बतरहां गांव के बिनीत राय उर्फ हैपी राय की गिरफ्तारी के लिए ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार सहनी के नेतृत्व में पुलिस बल छापेमारी करने गई थी. वह पूर्व के एक मामले में फरार चल रहा था. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही हैपी राय पास के गिरधर परसा गांव में जाकर एक घर के अंदर छुप गया. पुलिस ने वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच 15 की संख्या में हमलावर ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. साथ ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए आरोपित को मुक्त कर लिया.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में धनकुबेर ड्रग इंस्‍पेक्‍टर के पटना, गया समेत चार ठिकानों पर रेड, प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज लगे हाथ


पुलिस ने हमले में शामिल लोगों को लिया हिरासत में 


एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद अतिरिक्‍त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. साथ ही हमलावरों में शामिल संजय कुमार पांडेय को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया. घायल पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फुलवरिया भेजा गया. घायल टीम के सदस्यों में ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार सहनी, प्रशिक्षु दारोगा सूरज कुमार शर्मा, पुलिसकर्मी राम सागर उपाध्याय, शशिकांत कुमार व वाहन चालक जितेंद्र कुमार दुबे शामिल हैं. इस संबंध में ओपी प्रभारी की लिखित शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें बंशी बतरहां गांव निवासी विनीत कुमार राय उर्फ हैप्पी राय सहित तीन को नामजद करते हुए अन्य बारह अज्ञात को सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्‍य मामलों का आरोपित बनाया गया है. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: मुकेश सहनी का BJP पर हमला, संजय जायसवाल को लेकर कह दी बड़ी बात, डॉक्टर की डिग्री लेने से कोई...