Gopalganj News: जिले में बच्चों के मामूली विवाद में दोस्तों ने अपने सहपाठी की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना बुधवार की शाम उचकागांव थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव की है. 10 वर्षीय छात्र की कत्ल का आरोप उसके दोस्तों पर लगा है. वहीं, बचाने पहुंचे गांव के अधेड़ को भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक किशोर की पहचान विमल चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है.


घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची


वहीं, गंभीर रूप से घायल अधेड़ की पहचान परमेश्वर बैठा के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. सूचना मिलते ही उचकागांव, मीरगंज, कुचायकोट और फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावे हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता गांव में कैंप कर रहे हैं. इलाके में तनाव की स्थिति है.


घटना के बाद से आरोपी फरार


बताया जाता है कि विमल चौधरी का पुत्र और पड़ोस के रहने वाले आरोपी किशोर दोनों दोस्त थे. जगरनाथा गांव में एक निजी विद्यालय में कक्षा चौथी के छात्र थे. बुधवार को किसी बात को लेकर स्कूल में ही मारपीट हुई. उसके बाद जब घर पहुंचे तो दोनों साथ में साइकिल से नहर की तरफ गए, जहां विमल चौधरी के पुत्र की चाकू से उसके साथियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस को शव को कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. दूसरी तरफ घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Sushil Modi Cancer: व्हील चेयर और बेल्ट, दिल्ली AIIMS में जांच कराने के बाद पटना पहुंचे सुशील मोदी