गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में चोरी का आरोप लगाकर मंगलवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां एबादुल्लाह गांव की है. मृतक युवक का नाम जहांगीर आलम है जो इसी गांव के रहने वाले सफीउल्लाह अंसारी का पुत्र है. घटना के बाद गांव के पक्षों में तनाव की स्थिति है. युवक के पिता का आरोप है कि गांव के ही रिजवान, इमरान, इरफान समेत 12 से 15 लोगों ने मिलकर उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या की है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों का आरोप है कि जहांगीर आलम मंगलवार की सुबह घर से निकलकर मॉर्निंग वॉक (Murder during Morning Walk) पर निकला था. गांव के ही रिजवान, इमरान और इरफान ने पहले खैनी मांगा, उसके बाद चोर-चोर कहते हुए पकड़ लिया. फिर घर में बंधक बनाकर पोल से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर बोले- कांग्रेस ने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब किया, लोगों के सामने हाथ जोड़कर कह दी ये बड़ी बात

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसकी जानकारी मिलने पर सफीउल्लाह और उनकी पत्नी बेटे को बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में इंदरवां एबादुल्लाह गांव के रहने वाले रिजवान, इमरान और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

घटना के बाद कई आरोपी गांव छोड़कर फरार

इस मामले में नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि चोरी का आरोप लगाकर युवक की पिटाई की गई है. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. पुलिस हत्या की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से कई आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. 

यह भी पढ़ें- UPSC Results: आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही थी दिव्या तभी IAS में भी हुआ रिजल्ट, जानें बिहार के इस बेटी की सफलता के राज