Gopalganj Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना ने दोपहर तक जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ी, वैसे-वैसे कई परंपरागत राजनीतिक किलों की दीवारें हिलती दिखने लगीं. खासकर वह इलाका, जिसे दशकों से लालू प्रसाद यादव का गढ़ माना जाता रहा, गोपालगंज. यहां शुरुआती घंटों में ही एनडीए की बढ़त ने माहौल गर्म कर दिया. हर राउंड की गिनती के बाद तस्वीर साफ होती गई कि इस बार मुकाबला सिर्फ चुनावी नहीं बल्कि प्रतिष्ठा का भी है. अब NDA लालू के किले में अपना परचम फहरा रही है. आइए देखें इस विधानसभा के क्या समीकरण हैं.

Continues below advertisement

बदल गए गोपालगंज विधानसभा सीट के समीकरण

गोपालगंज में इस बार चुनावी तस्वीर कुछ ऐसी बनी कि मानो पूरा जिला एनडीए के रंग में ही रंग गया हो. छह की छह सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने ऐसी बढ़त बनाई कि महागठबंधन को कहीं भी जरिया तक नहीं मिला. नतीजा, पूरे जिले में विपक्ष खाता तक नहीं खोल पाया और एनडीए ने जिले पर पूरी तरह झंडा गाड़ दिया.

Continues below advertisement

जानें किस सीट से कौन जीता कौन हारा?

बैकुंठपुर

बैकुंठपुर से भाजपा के मिथिलेश तिवारी की 16953 वोटों से जीत हुई है. उनको कुल 104133 वोट मिले. वहीं इसी सीट से आरजेडी से प्रेम शंकर प्रसाद को 87180, जन सुराज पार्टी के अजय प्रसाद को 7335, बसपा के प्रदीप कुमार को 4142, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के उम्मीदवार राम नारायण सिंह को 3497, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के मोहन महतो को 1574 वोट मिले. वहीं राज किशोर सिंह निर्दलीय लड़ रहे थे, उनको 2408 वोट मिले हैं.

बरौली

बरौली सीट से जनता दल यूनाइटेड के मनजीत कुमार सिंह की जीत हुई है. इनको कुल 88657 वोट मिले और 12374 वोटों से जीत हुई. इसी सीट से राष्ट्रीय जनता दल के दिलीप कुमार सिंह को 76283, बसपा के रियाजुल हक उर्फ राजू को 13397, जन सुराज पार्टी के फैज अहमद 2911, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के रुदल महतो को 574 वोट मिले. इसके अलावा सोनू कुमार, सीता देवी, मंजू कुमारी, कृष्णा शाह निर्दलीय लड़े थे. इनको क्रमश: 4804, 2204, 691, 650 वोट मिले.

गोपालगंज

गोपालगंज से भाजपा के सुभाष सिंह की भारी मतों से जीत हुई है. इनको कुल 96892 वोट मिले और 28972 वोटों के अंतर से जीत हासिल किया. इनके अलावा इस सीट से कांग्रेस के ओम प्रकाश गर्ग को 67920, एआईएमआईएम के अनस सलाम को 14225, बसपा की इंदिरा यादव को 8079, निर्दलीय लड़े अनूप कुमार श्रीवास्तव को 5116, समता पार्टी की सहाना खातून को 1806, आप के ब्रज किशोर गुप्ता 1573, भारतीय इंसान पार्टी के मो. हयातुल्ला को 1024 वोट मिले. 

हथुआ

हथुआ सीट से भी जेडीयू के रामसेवक सिंह को 92121 वोट मिले और 12348 वोटों के अंतर से जीत मिली. आरजेडी के राजेश कुमार सिंह को 79773 वोट, जन सुराज पार्टी के संजय कुमार सुमन को 5089, बसपा की शबनम खातून को 3789, निर्दलीय लड़े नौराज शाह को 3640, आप के इंद्रजीत गुप्त को 3117, निर्दलीय लड़े सुरेंद्र गुप्ता को 2454, सुहेलदेल भारतीय समाज पार्टी के लक्ष्मण भर को 1176, भारतीय राष्ट्रीय दल के सुरेंद्र राम को 1044, राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी के कलिंद्र कुमार रे को 761 वोट मिले.

कुचायकोट 

कुचायकोट सीट से जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय 24491 वोटों से जीते हैं. इनको कुल 101425 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के हरि नारायण सिंह को 76934, जन सुराज पार्टी के विजय कुमार चौबे को 6077, बसपा के बलीराम सिंह को 5542, जागरूक जनता पार्टी के विश्वकर्मा शर्मा को 2646, जनशक्ति जनता दल के ब्रज बिहारी भट्ट को 2025, निर्दलीय उम्मीदवार पंकज पांडेय को 1588 वोट मिले. 

भोरे

भोरे सीट से जेडीयू के सुनील कुमार 16163 वोटों के अंतर से जीते. इनको कुल 101469 वोट मिले. कम्युनिस्ट पार्टी के धनंजय को 85306, जन सुराज पार्टी की प्रीति किनार को 8602, बसपा के सुरेंद्र कुमार राम को 6132, आप से धर्मेंद्र कुमार राम को 4095 वोट मिले. 

NDA और कांग्रेस के बीच सिमटा गोपालगंज

गोपालगंज सीट एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. लालू प्रसाद यादव का जन्मस्थान क्षेत्र होने के कारण हमेशा से हाई-प्रोफाइल मानी जाती है. इसलिए हर बार यहां सिर्फ जीत नहीं, बल्कि राजनीतिक संदेश भी निकलता है. इस बार मैदान में कुल 12 उम्मीदवार थे, लेकिन मुकाबला असली रूप से बीजेपी के सुभाष सिंह और कांग्रेस के ओम प्रकाश गर्ग के बीच सिमटा नजर आया. महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदें लगाए बैठा था, लेकिन रुझानों ने शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि मुकाबला दो ध्रुवों के बीच है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बंपर वोटिंग में कब-कब जीती सत्ताधारी पार्टी, किन-किन राज्यों में हो चुका है ऐसा?