गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नींद के कारण एक शख्स की जान चली गई. नेशनल हाइवे पर पलक झपकते ही खलासी की मौत हो गई. हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक को खलासी ठीक कर रहा था. इसी दौरान अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे खलासी की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी ट्रक के केबिन में फंसे चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास एनएच-27 पर शनिवार को घटी है.  


पलक झपकने से हादसा


मृतक की पहचान 21 वर्षीय विशाल चौहान के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के नगर थाना क्षेत्र निवासी मसहां गांव निवासी रामविलास चौहान का पुत्र था. घायल चालक विशाल का भाई विकास कुमार बताया जा रहा है. ट्रक पर प्लाइ लोड था, जिसे बस्ती से मुजफ्फरपुर की तरफ ले जाया जा रहा था. हादसे के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बस्ती से प्लाइ लेकर चली ट्रक का चक्का अचानक पंक्चर हो गया. 



खड़े ट्रक में मार दी टक्कर


प्यारेपुर गांव के पास एनएच-27 किनारे ट्रक खड़ी कर खलासी पंक्चर चक्का बदल रहा था और चालक सहयोग कर रहा था. इसी दौरान गोपालगंज की ओर से ही आ रहे एक अन्य ट्रक चालक की पलक झपक गई और उसने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़े ट्रक हाइवे से नीचे लुढक गयी और चक्का बदल रहे खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी और चालक घायल हो गया. दूसरी ओर जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी, उस ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचक गया और चालक उसी में फंस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से केबिन को काटकर घायल चालक को निकाला और सदर अस्पताल भेजवाया जहां उसका इलाज हो रहा है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पिता दूसरी बार सात फेरे लेने की तैयारी में था, शिवहर में बेटी थाना पहुंचकर रोने लगी, फिर जो हुआ... हर तरफ चर्चे