भाई बहनों के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर पटना के एस के मेमोरियल हॉल में मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने भी मनाया, जहां काफी संख्या में लड़कियों ने खान सर को राखी बांधी. खान सर ने कहा कि यह सिर्फ मुझे ही सौभाग्य प्राप्त है कि इतनी ज्यादा बहनें मुझे राखी बांधती है. कई स्टेट की लड़कियां यहां हमें राखी बांधने आई हैं.

आज मेरी सभी बहनें हैं- खान सर

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरी कोई छात्रा नहीं है, सभी मेरी बहनें है. मेरी बहनों ने इतनी राखी बांध दी है कि मेरा थोड़ा  ब्लड सर्कुलेशन रुक गया है, लेकिन अभी तो यह शुरुआत है. पूरे दिन राखी बांधी जाएगी हमने डॉक्टर को भी बुलाया है.

उन्होंने कहा कि हर रक्षाबंधन पर हम अपने छत्राओं को बहन मानकर राखी बंधवाते हैं और हर वर्ष नया रिकॉर्ड टूटता है. पिछले सालों के रिकॉर्ड भी टूटेगा. उन्होंने कहा कि सभी बहनों को खाने-पीने के लिए 156 प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे थे और लड़कियां बारी-बारी से आकर उन्हें राखी बांध रही थीं.  इस दौरान थोड़ा देर के लिए उनका हाथ सुन्न हो गया. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं थी. इसके बाद भी राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा.

राखी बांधने आईं छात्राओं ने कहा कि "खान सर भाई होने के साथ-साथ सबसे अच्छे शिक्षक भी हैं. सर हमें इतनी कम फीस में पढ़ा रहे हैं. यही हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है. रक्षाबंधन के दिन भी हमें कुछ कोर्स में छूट मिल रही है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफ़ा है"

 खान सर ने खुद को भाग्यशाली बताया

इस दौरान खान सर ने कहा, "हर राज्य से लड़कियां मुझे राखी बांधने यहां आई हैं. मैं उन सभी से कहूंगा कि रक्षाबंधन हमारे भारत की शान है. हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें इतना प्यार मिला और लाखों लड़कियों ने राखी बांधी है."

उन्होंने कहा कि आज इन लोगों के खाने-पीने का भी इंतज़ाम है और 156 तरह के व्यंजन बनाए गए हैं. खान सर ने कहा कि हम हमेशा अपनी लड़कियों को बहन मानकर उन्हें शिक्षा देते हैं.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: तेज प्रताप यादव को चार बहनों ने भेजी राखी, मीसा, रोहिणी ने किया किनारा, अखिलेश यादव की बहू ने भी बनाई दूरी